अब इस पर्यटन स्थल की सड़कों पर भी पड़ रही दरारें, दे रहीं खतरे के संकेत

जोशीमठ के बाद राज्य के इस पर्यटक स्थल पर पड़ रही दरारें खतरें के संकेत दे रही हैं। ताजा मामला नैनीताल स्थित लोअर माल रोड का है। सड़क पर मंगलवार को लगभग 10 मीटर लम्बी दरारें देखी गयीं। सूचना मिलतने ही ​लोक निर्माण विभाग हरकत में आया।

Contributor Asianet | Published : Feb 1, 2023 3:08 PM IST

नैनीताल। जोशीमठ के बाद राज्य के इस पर्यटक स्थल पर पड़ रही दरारें खतरें के संकेत दे रही हैं। ताजा मामला नैनीताल स्थित लोअर माल रोड का है। सड़क पर मंगलवार को लगभग 10 मीटर लम्बी दरारें देखी गयीं। सूचना मिलतने ही ​लोक निर्माण विभाग हरकत में आया तो दरारों को भरने का उपक्रम चला। पर उसका कोई स्थायी हल निकलता नजर नहीं आया। हालांकि रोड पर दरारें पड़ने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

लोनिवि ने डामर से भरीं दरारें

Latest Videos

दरअसल, मंगलवार की सुबह आम दिनों की तरह लोग अपने दैनिक काम काज में व्यस्त थे। तभी स्थानीय लोगों की नजर माल रोड की दरारों पर पड़ीं। थोड़ी देर में यह खबर चारो तरफ फैल गयी और स्थानीय कारोबारी भी वहां इकटठा हो गए। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को इसकी जानकारी दी गयी। विभाग के कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची तो दरारों को डामर से भरने का काम शुरु कर दिया।

विभाग भेजेगा शासन को डीपीआर

अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता का भी कहना है कि सड़क की दरारों को डामर से भरा गया है। विभाग पहले ही सड़के के स्थायी मरम्मत के लिए शासन को डीपीआर भेज चुका है। पर तकनीकी खामियों के चलते शासन ने उसे लोनिवि को वापस कर दिया। उन खामियों को ठीक कर लिया गया है। फिर से संशोधित डीपीआर फिर से शासन को भेजी जाएगी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्ष 2018 में ऐसी ही घटना हुई थी। उस समय बारिश के चलते सड़क का 25 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था। उसके बाद से ही रोड के विभिन्न हिस्सों में दरारें देखी जा रही हैं।

पांच साल से नहीं शुरु हो सका काम

व्यापारियों का कहना है कि सड़क पर पड़ रही दरारों के स्थायी समाधान का काम अब तक नहीं शुरु हो सका है, जबकि वर्ष 2018 के बाद से ही समय समय पर सड़क पर दरारें पड़ती रहती हैं और लोनिवि उन्हें भरने का काम करता है। यदि जोशीमठ जैसा संकट यहां भी आया तो व्यापार प्रभावित हो सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन