
नई दिल्ली। लालू परिवार के लिए शनिवार का दिन मुश्किलों भरा है। एक तरफ राजद अध्यक्ष लालू यादव के बेटे व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में सीबीआई के सामने पेश हुए हैं, वहीं लालू की बेटी बेटी मीसा भारती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया था, वह भी ईडी के दफ्तर पहुंच चुकी हैं। फिलहाल, जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है।
सीबीआई के सामने पेश होने से पहले बोले तेजस्वी
सीबीआई के सामने पेश होने के लिए जाने से पहले तेजस्वी ने एक न्यूज एजेंसी बातचीत के दौरान कहा कि हमने जांच एजेंसियों का हमेशा सहयोग किया है और आगे भी करेंगे। पर आप लोग देश का माहौल देख रही रहे हैं। झुकना आसान है, पर हमने लड़ने का निर्णय लिया है। हालांकि यह बहुत मुश्किल है, पर हम जीतेंगे।
कोर्ट में पूछताछ के लिए तय हुई थी तारीख
इससे पहले सीबीआई ने तेजस्वी यादव को 4, 11 और 14 मार्च को तीन समन भेजे थे। पर वह पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का भी हवाला दिया था और फिर बाद में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने विधानसभा सत्र की वजह से पेशी के लिए दिल्ली आने में मुश्किलों का हवाला दिया था। उस दरम्यान पूछताछ के लिए 25 मार्च की तारीख तय हुई थी। जांच एजेंसी पहले ही इस घोटाले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। यह पूछताछ रेलवे विभाग में नौकरी के बदले औने-पौने दाम पर जमीन लिखवाने या तोहफा में लेने को लेकर लालू-राबड़ी पर दर्ज मामले में होनी है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.