Land For Job Scam Case: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सीबीआई की पूछताछ, कहा-नहीं झुकेंगे

लालू परिवार के लिए शनिवार का दिन मुश्किलों भरा है। एक तरफ राजद अध्यक्ष लालू यादव के बेटे व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में सीबीआई के सामने पेश हुए हैं, वहीं लालू की बेटी बेटी मीसा भारती को ईडी ने तलब किया था।

नई दिल्ली। लालू परिवार के लिए शनिवार का दिन मुश्किलों भरा है। एक तरफ राजद अध्यक्ष लालू यादव के बेटे व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में सीबीआई के सामने पेश हुए हैं, वहीं लालू की बेटी बेटी मीसा भारती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया था, वह भी ईडी के दफ्तर पहुंच चुकी हैं। फिलहाल, जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है।

सीबीआई के सामने पेश होने से पहले बोले तेजस्वी

Latest Videos

सीबीआई के सामने पेश होने के लिए जाने से पहले तेजस्वी ने एक न्यूज एजेंसी बातचीत के दौरान कहा कि हमने जांच एजेंसियों का हमेशा सहयोग किया है और आगे भी करेंगे। पर आप लोग देश का माहौल देख रही रहे हैं। झुकना आसान है, पर हमने लड़ने का निर्णय​ लिया है। हालांकि यह बहुत ​मुश्किल है, पर हम जीतेंगे।

कोर्ट में पूछताछ के लिए तय हुई थी तारीख

इससे पहले सीबीआई ने तेजस्वी यादव को 4, 11 और 14 मार्च को तीन समन भेजे थे। पर वह पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का भी हवाला दिया था और फिर बाद में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने विधानसभा सत्र की वजह से पेशी के लिए दिल्ली आने में मुश्किलों का हवाला दिया था। उस दरम्यान पूछताछ के लिए 25 मार्च की तारीख तय हुई थी। जांच एजेंसी पहले ही इस घोटाले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। यह पूछताछ रेलवे विभाग में नौकरी के बदले औने-पौने दाम पर जमीन लिखवाने या तोहफा में लेने को लेकर लालू-राबड़ी पर दर्ज मामले में होनी है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh