लैंड फॉर जॉब घोटाला केस: लालू यादव से पूछताछ कर निकली सीबीआई, बरती ये सावधानियां

'लैंड फॉर जॉब' घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की टीम मंगलवार को करीब 10:30 बजे राजद सांसद मीसा भारती के घर पहुंची। फिलहाल, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव दिल्ली में ही मीसा के घर रह रहे हैं।

नई दिल्ली। 'लैंड फॉर जॉब' घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की टीम मंगलवार को करीब 10:30 बजे राजद सांसद मीसा भारती के घर पहुंची। फिलहाल, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव दिल्ली में ही अपनी बेटी मीसा के घर रह रहे हैं। इसके पहले सीबीआई की टीम सोमवार को पटना पहुंची थी। जहां उन्‍होंने राजद प्रमुख लालू यादव की पत्नी राबड़ी से करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी।

सीबीआई टीम ने लगभग दो घंटे से भी ज्यादा समय तक लालू यादव से पूछताछ की। इस दौरान जांच एजेंसी की लगभग आठ सदस्यीय टीम मीसा के घर पर ही मौजूद रही। बताया जा रहा है कि इसके पहले राबड़ी देवी से पूछताछ के दौरान पूछा गया था कि लालू यादव के ओएसडी भोला यादव उस समय क्या काम देखते थे? नौकरी पाने वाले लोगों और जमीन से जुड़े अहम सवाल पूछे गए कि लालू परिवार उन सभी लोगों को कैस जानता है, जिन्हें नौकरियां मिलीं। उसी से जुड़े हुए सवाल लालू से भी किए गए।

Latest Videos

 

 

हेल्थ प्रोटोकॉल का किया गया पालन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लालू यादव से पूछताछ के दौरान हेल्थ प्राटोकॉल का पूरा पालन किया गया। सीबीआई टीम ने पूछताछ के दौरान उचित दूरी बनाए रखी। मास्क और ग्लबज पहनकर उन्हें दस्तावेज दिखाकर सवाल पूछे जा रहे ​थे। उस दौरान उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद रहीं। बताया जा रहा है कि इस दरम्यान पूछताछ की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

स्वास्थ्य कारणों से है यह जरुरी

लालू यादव की किडनी का ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हुआ था। वहां से लौटने के बाद वह अभी तक दिल्ली में ही अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर हैं। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य कारणों की वजह से उनसे उचित दूरी बनाए रखना जरुरी है। संक्रमण का खतरा न हो, इसलिए मास्क पहनना भी जरुरी है।

आपको बता दें कि सीबीआई पहले ही इस प्रकरण में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। उसमें लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी समेत 14 आरोपी हैं। दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से आरोपियों को 15 मार्च को पेशी के लिए समन भी भेजा गया है।

18 मई 2022 को दर्ज हुआ था केस

सीबीआई ने 16 नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ लैंड फार जाब स्कैम में 18 मई 2022 को मामला दर्ज किया था और 20 मई को दिल्ली व बिहार के 16 ठिकानों पर छापेमारी की गई। पूर्व विधायक भोला यादव व रेलकर्मी हृदयानंद चौधरी 27 जुलाई को गिरफ्तार कर लिए गए। सीबीआई ने 27 जुलाई को भोला यादव के पटना व दरभंगा आवास पर भी छापा मारा और 24 अगस्त को राजद नेताओं के दिल्ली, गुरुग्राम व बिहार के 17 ठिकानों पर छापेमारी की। 7 अक्टूबर को लालू, राबड़ी, मीसा और हेमा समेत 17 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल ​किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी