
नई दिल्ली। 'सुपर चोर' बंटी के नाम से मशहूर शख्स को गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस को सफलता मिली है। ग्रेटर कैलाश में पिछले दिनों दो चोरियां हुई थी। उसी मामले में धरपकड़ के लिए पुलिस ने उसका कानपुर तक पीछा किया और 'सुपर चोर' बंटी उर्फ देवेंद्र सिंह को अरेस्ट कर लिया।
दो घरों में चोरी में आया बंटी चोर का नाम
दरअसल, बीते दिनों साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के दो घरों में चोरी की वारदातें हुई थीं। उन दोनों घटनाओं में बंटी चोर का नाम सामने आया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। पुलिस ने बंटी चोर के पास से चोरी किया गया काफी सामान बरामद किया है। उसमें 5 LCD, 3 लैपटॉप और 3 मोबाइल शामिल है।
इसलिए कहा जाने लगा 'सुपर चोर'
आपको बता दें कि दिल्ली के विकासपुरी का रहने वाला देवेंद्र सिंह 'सुपर चोर' बंटी के नाम से मशहूर है। कम समय में चोरी की अनगिनत घटनाओं को अंजाम देने की वजह से इसे सुपर चोर कहा जाता है। बताया जा रहा है कि वह लोगों के सामने ही उनके घरों के सामान चोरी करके फरार हो जाता है। इस चोर को लेकर फिल्म भी बनी है। बंटी चोर रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुका है। रियलिटी शो के चौथे सीजन में कंस्टेस्टेंट के रूप में शामिल हुआ था। शो में इंट्री करते ही, अपनी हरकतों को लेकर उसने खूब चर्चा भी बटोरी थी। पर वह ज्यादा दिन शो में टिक नहीं पाया और दूसरे दिन ही उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उसे 'बंटी चोर' भी कहा जाता है।
जेल से बाहर निकलने पर सुधरने की खाई थी कसम
बंटी चोर पर देश भर में 500 से भी ज्यादा चोरियां करने का आरोप है। कई मामलों में 'बंटी चोर' को सजा भी हो चुकी है। वर्ष 2010 में वह जब 3 साल की सजा काटकर जेल से बाहर निकला, तब उसने कसम खाई थी कि वह अब चोरी नहीं करेगा। उसके बाद ही वह रियलिटी शो बिग बॉस में शामिल हुआ था। पर एक बार फिर वह चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखा था।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.