डेटिंग ऐप के चक्कर में लुटा UPSC एस्पिरेंट , ठगों ने सजाई ऐसी फिल्डिंग की लग गई लाखों की चपत

कहते है लोग प्यार के चक्कर में अंधे हो जाते है। कुछ ऐसा ही मामला दिल्ली (Delhi) में देखने को मिला, जहां एक UPSC एग्जाम (UPSC Aspirant) की तैयारी करने वाला युवक को झूठे प्यार के चक्कर में लाखों रुपए की चपत लग गई।

Dating app scam: कहते है लोग प्यार के चक्कर में अंधे हो जाते है। कुछ ऐसा ही मामला दिल्ली (Delhi) में देखने को मिला, जहां एक UPSC एग्जाम (UPSC Aspirant) की तैयारी करने वाला युवक को झूठे प्यार के चक्कर में लाखों रुपए की चपत लग गई। बता दें कि पीड़ित युवक की डेटिंग ऐप (Dating app) टिंडर (Tinder) पर एक लड़की से दोस्ती हो गई। इसके बाद वो वर्षा नाम की लड़की के लिए जन्मदिन पार्टी का इंतजाम किया। इसके लिए अज्ञात युवक ने पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग इलाके में स्थित ब्लैक मिरर कैफे पहुंचा। पार्टी के दौरान कैफे में दोनों ने कुछ स्नैक्स, दो केक और एक नॉन-अल्कोहोलिक ड्रिंक पीए। सबकुछ अच्छा चल रहा था, तभी अचानक कथित लड़की ने फैमली प्रॉब्लम का बहाना बनाकर वहां से चली गई। इसके बाद जो कुछ भी युवक के साथ हुआ उसे देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

ब्लैक मिरर कैफे में पीड़ित आदमी को जब बिल मिला तो वो चौंक गया। उसके हाथों में जो बिल थी उसमें 1 लाख 21 हजार 917 रुपए का अमाउंट लिखा हुआ था। इस पर पीड़ित ने तुरंत बिल पर विवाद किया लेकिन उसे धमकी दी गई, बंधक बना लिया गया और पैसे देने के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद 32 वर्षीय अक्षय पाहवा को मजबूरन ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने पड़े। बता दें कि पाहवा पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले हैं और उन्होंने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। वो कैफे से बाहर निकलते ही वह सीधे पुलिस के पास गया और मामला दर्ज कराया।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: लोन के जिस पैसे से बेटे को दिलाया टेंपो, 13 लोगों के लिए बन गया मौत का कारण, हादसे की वजह जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े

पुलिस के सामने लड़की ने खोले राज

जांच के दौरान, उसने पुलिस को बताया कि ब्लैक मिरर कैफे का मालिक अंश ग्रोवर और वंश पाहवा है। अक्षय और वंश चचेरे भाई-बहन हैं, जबकि अंश उनका दोस्त है। कैफे में कई टेबल मैनेजर के पद पर काम करते हैं। इसमें आर्यन नाम का एक व्यक्ति भी शामिल है। इसके बाद पुलिस उस लड़की के बारे में पता लगा लिया, जिसके साथ लड़का डेट पर आया था। असल में लड़की का असली नाम अफसाना परवीन था, जिसकी उम्र 25 साल थी। उसे आयशा और नूर के नाम से भी जाना जाता है। पुलिस ने जब लड़की का पता लगाया तो वो उस दिन मुंबई के एक व्यक्ति के साथ डेट पर किसी दूसरे कैफे में बैठी थी। इस सारे प्लान का खुलासा लड़की ने पुलिस के सामने कर दिया।

ये भी पढ़ें: पहली बारिश में धस गया अयोध्या का रामपथ, UP सरकार ने 6 इंजीनियरों को हटाया, गुजरात की कंपनी को थमाया नोटिस

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna