गर्भ में पल रहे भ्रूण की 'शेप' सुनकर बेहोश ही हाे गई गर्भवती, लेकिन AIIMS के डॉक्टरों ने 90 सेकंड में कर दिखाई सर्जरी

एम्स(AIIMS) के डॉक्टरों की एक टीम ने ऐसी जटिल सर्जरी को अंजाम दिया है, जिसमें मां के पेट में पल रहे भ्रूण का दिल अंगूर के आकार(grape-size heart of foetus) का था।

नई दिल्ली. एम्स(AIIMS) के डॉक्टरों की एक टीम ने ऐसी जटिल सर्जरी को अंजाम दिया है, जिसमें मां के पेट में पल रहे भ्रूण का दिल अंगूर के आकार(grape-size heart of foetus) का था। डॉक्टरों मां के गर्भ में भ्रूण के दिल को सही आकार दे दिया। यानी उसे रीशेप्ड किया।

Latest Videos

अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि 28 वर्षीय गर्भवती महिला को तीन बार गर्भपात(miscarriages) हो चुका था। अब जब उसे गर्भ में पल रहे भ्रूण के दिल की साइज के बारे में बताया गया, तो सुनकर वो बेहोश हो गई।

हालांकि, महिला इस बार गर्भपात नहीं कराना चाहती थी। वो चाहती है कि कितना भी जटिल ऑपरेशन हो, पर उसके भ्रूण डेवलप होना चाहिए। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने विचार-विमर्श किया। महिला ने भी डॉक्टरों को भ्रूण के दिल को रीशेप्ड करने के लिए सर्जरी करने की अनुमति दे दी।

एम्स में प्रसूति और स्त्री रोग विभाग(Obstetrics and Gynaecology) के डॉक्टरों के साथ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट की एक टीम ने हार्ट के बाधित वाल्व में बैलून डाइलेशन नामक प्रक्रिया को अंजाम दिया।

एक सीनियर डॉक्टर ने कहा- कि अल्ट्रासाउंड के गाइडेंस में की गई प्रक्रिया के तहत भ्रूण के दिल में एक सुई डाली गई और फिर एक बैलून कैथेटर का उपयोग करके बाधित वाल्व को खोल दिया गया।

साथ ही कार्डिएक एनेस्थिसिया, ऑब्सट्रेट्रिक्स और गाइनेकॉलोजी की टीम इस ऑपरेशन में शामिल थी। फिलहाल भ्रूण और मां पूरी तरह से ठीक हैं। अगर बैलून डायलेशन प्रॉसिजर में अल्ट्रासाउंड का इस्तेमाल करके मां के पेट में एक सुईं डाली जाती है, जोकि वॉल्व में आई बाधा को हटा देती है। इससे दिल में खून का बहाव नॉर्मल हो जाता है।

डॉक्टर ने कहा, "पूरी प्रक्रिया बहुत तेजी से की जानी थी। यह बहुत चुनौतीपूर्ण था। हम लगभग डेढ़ मिनट में ऑपरेशन करने में सफल रहे।"

डॉक्टर ने कहा, "इस रीशेपिंग प्रक्रिया के साथ, उम्मीद है कि भ्रूण का दिल बेहतर विकसित होगा। भ्रूण और मां दोनों स्थिर हैं और उनकी क्लोजली मॉनिटरिंग की जा रही है।"

इस सर्जरी की सफलता पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "मैं @AIIMS_NewDelhi के डॉक्टरों की टीम को 90 सेकंड में एक भ्रूण के अंगूर के आकार के दिल पर सफल दुर्लभ प्रक्रिया करने के लिए बधाई देता हूं। बच्चे और मां की सलामती के लिए मेरी प्रार्थना।"

यह भी पढ़ें

ये हैं एशिया की पहली वुमेन लोकोमोटिव पायलट, जो अब हाईस्पीड Vande Bharat दौड़ा रही हैं, 5 मिनट पहले स्टेशन पहुंचा दी ट्रेन

दो महीने की प्रेग्नेंट डॉगी 'जिप्सी' को फीवर था, उसका खाना-पीना छूट गया था, गिम्मी डॉग ने ब्लड डोनेट करके बचा ली जान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'