गांधीनगर में ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’: PM मोदी का भव्य स्वागत, नारी शक्ति और देशभक्ति का अद्वितीय संगम

Published : May 27, 2025, 05:54 PM IST
PM Modi Sindoor Samman Yatra in Gandhinagar

सार

गांधीनगर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत। हजारों महिलाओं ने सिंदूर से सम्मानित किया, देशभक्ति के रंग में रंगा शहर।

गांधीनगर, 27 मई : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शानदार सफलता के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गुजरात की राजधानी के मेहमान बने हैं। उनके स्वागत-सम्मान में आयोजित ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ में हजारों महिलाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री का स्वागत-सम्मान किया और उन्हें बधाई दी।

गांधीनगर में आयोजित इस सम्मान यात्रा में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी शामिल हुए।

रोड शो के स्वरूप में निकली ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ के रूट पर प्रचंड नारी शक्ति, देशभक्ति के गीत, लहराते तिरंगे, विभिन्न झांकियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भारतीय सेना के शस्त्रों की प्रतिकृतियों ने वातावरण को ऊर्जावान और मनमोहक बना दिया था, जिससे यह यात्रा महाउत्सव में बदल गई थी।

स्वर्णिम पार्क यानी अभिलेखागार से महात्मा मंदिर तक आयोजित इस डेढ़ से दो किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए नगरजनों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होने पर रोड शो के रूट पर मौजूद हजारों महिलाओं ने लाल साड़ी और सिंदूर के शृंगार के साथ परंपरागत वेशभूषा में हाथों में तिरंगा लेकर मां भारत का जयघोष करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत-सम्मान किया।

देशभक्ति के गीतों के साथ आगे बढ़ रहे ऑपरेशन सिंदूर के प्रणेता पर पुष्प वर्षा से राष्ट्र प्रेम और देशभक्ति का रंग और अधिक गहरा दिखाई पड़ रहा था। प्रधानमंत्री ने उनकी एक झलक पाने के लिए और ऑपरेशन सिंदूर के लिए आभार-अभिनंदन व्यक्त करने के लिए उमड़े नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया।

लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर लंबे इस भव्य रोड शो के लिए बनाए गए 15 मंचों पर देशप्रेम की थीम पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और राष्ट्रप्रेम व्यक्त करते होर्डिंग्स, तिरंगे, ब्रह्मोस मिसाइल और राफेल लड़ाकू विमान की प्रतिकृतियों, देशभक्ति के गीतों, भारतीय सेना के शौर्य की सराहना करते प्ले कार्ड और बैनरों के चलते समूचा माहौल देशभक्ति और राष्ट्र प्रथम की भावना से ओत-प्रोत हो गया था। विभिन्न धर्म, समाज, वर्गों तथा संगठनों के लोगों के साथ अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी भी इस रोड शो के स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस रोड शो में ऑपरेशन सिंदूर की विभिन्न झांकियां, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना के जवानों के साथ तेजस और राफेल लड़ाकू विमान और ब्रह्मोस मिसाइल के कट आउट, सिंदूर से भरे घड़े, ऑपरेशन सिंदूर की कैप, शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुति, स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा धारण कर आए वडोदरा के कलाकार समूह आकर्षण का केंद्र रहे। सिंदूर सम्मान यात्रा में नारी शक्ति के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन हुए। रोड शो पूरा होने के बाद लोग देशभक्ति के गीतों पर झूम रहे थे, तो कहीं नागरिकों ने गरवी गुजरात की अनूठी सांस्कृतिक विरासत लोक नृत्य ‘गरबा’ की ताल पर झूमकर अपना उत्साह व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि गृह राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी श्री हर्ष संघवी ने भी इस विजयोत्सव के अंतर्गत पदयात्रा कर रोड शो में शामिल नगरजनों का उत्साह बढ़ाया। गांधीनगर के कलेक्टर श्री मेहुल के. दवे की अगुवाई में पूरा जिला प्रशासन तथा पुलिस तंत्र भी इस रोड शो की व्यवस्था में शामिल था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'दोस्त की गर्लफ्रेंड हो-मुझसे भी संबंध बनाओ', लड़की को यह SMS करने वाले यार को टुकड़ों में काटा
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड