PM Modi Gujarat Visit: कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने फूलों से किया मोदी का स्वागत, जनता हुई भावुक

Published : May 26, 2025, 11:52 AM ISTUpdated : May 26, 2025, 12:00 PM IST
pm modi roadshow vadodara colonel sofiya qureshi family reaction operation sindoor

सार

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री मोदी का वडोदरा में भव्य रोडशो हुआ, जिसमें शहीद कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने पुष्पवर्षा की। मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ होगा।

Modi Vadodara Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह गुजरात के वड़ोदरा पहुंचे, जहां उनका भव्य रोडशो आयोजित किया गया। इस दौरान भारतीय सेना की शूरवीर अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने उनके स्वागत में विशेष पुष्पवर्षा की, जो देशभक्ति और शौर्य की अनूठी मिसाल बनी। प्रधानमंत्री का यह रोडशो वड़ोदरा एयरपोर्ट से एयरफोर्स स्टेशन तक लगभग एक किलोमीटर की दूरी तक चला, जिसमें हजारों नागरिकों ने उनकी जयकार लगाई।

शहीद कर्नल के भाई ने कही दिल को छू लेने वाली बातें

रोडशो के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई संजय कुरैशी ने कहा, "यह हमारे लिए गर्व का क्षण था जब हमने पहली बार प्रधानमंत्री मोदी को देखा। उन्होंने अपने हाथ हिलाकर हमारा अभिवादन किया।" उन्होंने आगे कहा, “सरकार और रक्षा बलों का आभार, जिन्होंने मेरी बहन को यह अवसर दिया। महिलाओं के लिए जो कष्ट झेलना पड़ा, उसकी न्यायप्रिय बदला लेने वाली यह एक शानदार मिसाल है।”

मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, बड़े विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वे राज्य में अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और भूमिपूजन करेंगे। वड़ोदरा के बाद वे दाहोद, भुज और गांधीनगर में भी जनता कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरे में लगभग 82,950 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे गुजरात की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को नई उड़ान मिलेगी।

जनता ने जताया जोश, सड़क किनारे उमड़ी भारी भीड़

प्रधानमंत्री के स्वागत में स्थानीय लोगों ने सड़कों पर भारी भीड़ जुटाई। सभी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाते हुए मोदी को सराहा। विदेशी छात्र भी इस उत्सव में शामिल हुए, जिन्होंने देशभक्ति की भावना के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा गुजरात के लिए विकास और सुरक्षा के नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है। कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार का सम्मान इस यात्रा को और भी खास बना गया।

यह भी पढ़ें: PM मोदी का गुजरात दौरा: ₹82,950 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का अनावरण, क्या है ख़ास?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'दोस्त की गर्लफ्रेंड हो-मुझसे भी संबंध बनाओ', लड़की को यह SMS करने वाले यार को टुकड़ों में काटा
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड