PM मोदी का गुजरात दौरा: ₹82,950 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का अनावरण, क्या है ख़ास?

Published : May 25, 2025, 08:21 PM IST
PM Modi in Gujarat will inaugurate and lay foundation stone of development works

सार

प्रधानमंत्री मोदी 26-27 मई को गुजरात दौरे पर दाहोद, भुज और गांधीनगर में ₹82,950 करोड़ से ज़्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। भुज में ₹53,414 करोड़ और दाहोद में ₹24,000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

गांधीनगर, 25 मई : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगामी 26 एवं 27 मई 2025 को गुजरात की दो दिन की यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान वे दाहोद, भुज तथा गांधीनगर में 82950 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। 26 मई को कच्छ जिला मुख्यालय भुज में प्रधानमंत्री के करकमलों से 53414 करोड़ रुपए की लागत वाले 33 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया जाएगा। दाहोद स्थित खरोड में 26 मई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रेलवे सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। अगले दिन 27 मई को वे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में उपस्थिति देंगे और विभिन्न विभागों के अंतर्गत 5536 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

भुज में 53414 करोड़ रुपए की लागत वाले 33 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भुज से कच्छ, जामनगर, अमरेली, जूनागढ, गीर सोमनाथ, अहमदाबाद, तापी तथा महीसागर जिलों को विभिन्न कार्यों की भेंट देने जा रहे हैं। इन विकास कार्यों में कंडला पोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, सोलर प्लांट्स, पावर ट्रांसमिशन तथा सड़क-भवन के विकास कार्य शामिल हैं। श्री मोदी ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन विभाग, सड़क एवं भवन विभाग, जलापूर्ति विभाग, गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड, पावरग्रिड तथा दीनदयाल पोर्ट ऑथोरिटी के कुल 33 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री के करकमलों से जामनगर में 220/66 केवी बाबरझर सबस्टेशन, अमरेली, जूनागढ, गीर सोमनाथ में 66 केवी एचटीएलएस ट्रांसमिशन लाइनों, मोरबी में 11 मेगावाट सोलार पीवी प्रोजेक्ट-जांबुडिया विडी, कच्छ जिले के मंजल में 10 मेगावाट सोलर पीवी प्रोजेक्ट, कच्छ जिले के लाकडिया में 35 मेगावाट सोलर पीवी प्रोजेक्ट, जामनगर जिले के बाबरझर में 210 मेगावाट सोलर पीवी प्रोजेक्ट, गांधीधाम के डीपीए प्रशासनिक कार्यालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, माताना मढ स्थित मंदिर परिसर, खाटला भवानी, चाचरा कुंड सहित क्षेत्र के विकास एवं सुविधाओं जैसे कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री के करकमलों से होने वाले शिलान्यास के कार्यों में खावडा नवनिर्मित रिन्यूएबल एनर्जी जोन से विद्युत आपूर्ति के लिए ±800 केवी एचवीडीसी प्रोजेक्ट, खावडा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क से अतिरिक्त 7 गीगावाट विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम, महीसागर में कडाणा हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट के 60 मेगावाट यूनिट के लिए पंप मोड ऑपरेशन, कच्छ के गांधीधाम शहर में चक्रवात प्रतिरोधक अंडरग्राउंड विद्युत वितरण नेटवर्क, भुज से नखत्राणा तक फोर लेन हाईस्पीड कॉरिडोर, कंडला में 10 मेगावाट ग्रीन हाइड्रोन उत्पादन सुविधा का निर्माण, कंडला में 3 रोड ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण तथा 6 लेन मार्गों में सुधार, धोळावीरा में पर्यटन इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण आदि शामिल हैं।

दाहोद में विभिन्न विभागों के 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दाहोद में रेलवे विभाग, जलापूर्ति विभाग, सड़क एवं भवन विभाग, शहरी विकास एवं शहरी गृह निर्माण विभाग अंतर्गत 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। 21405 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशोप का लोकार्पण करने के साथ आणंद-गोधरा, मेहसाणा-पालनपुर, राजकोट-हडमतिया रेलवे लाइन के डबलिंग कार्य, साबरमती-दाहोद 107 किलोमीटर रेलवे लाइन इलेक्ट्रिफिकेशन तथा कलोल-कडी-कटोसण रेलवे लाइन गेज परिवर्तन के 2287 करोड़ रुपए के कार्यों सहित रेलवे के कुल 23692 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण संपन्न करेंगे। वे दाहोद में 9000 एचपी का प्रथम लोकोमोटिव इंजन देश को समर्पित करेंगे।

जलापूर्ति की चार योजनाओं का लोकार्पण, 193 गाँवों को होगा लाभ

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी महीसागर एवं दाहोद जिलों में रहने वाले नागरिकों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध हो; इसके लिए 181 करोड़ रुपए के पीने के पानी की चार सुधार समूह जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। ये समूह जलापूर्ति योजनाएँ कार्यरत होने से महीसागर एवं दाहोद जिलों के 193 गाँवों तथा एक शहर की कुल 4.62 लाख जनसंख्या को 100 एलपीसीडी के अनुसार शुद्ध पेयजल मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दाहोद स्मार्ट सिटी अंतर्गत दाहोद में नगर पालिका भवन, आदिवासी म्यूजियम सहित जनसुविधा तथा जनसुख-सुविधा के 233 करोड़ रुपए के विकास कार्य जनता को समर्पित करेंगे। इसके अतिरिक्त; प्रधानमंत्री पुलिस हाउसिंग के 53 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री वडोदरा जिले में सावली-टिंबा मार्ग को चार मार्गीय बनाने, कायावरोहण-साधली मार्ग, जरोद-समलाया मार्ग को चौड़ा करने तथा पदमला-रणोली मार्ग पर नए ब्रिज के कुल 581 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसक अतिरिक्त; महीसागर जिले के बालासिनोर में अमृत 2.0 तथा स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना अंतर्गत 26 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास करने के साथ छोटा उदेपुर जिले में 26 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित होने वाले भारेज ब्रिज तथा 73 करोड़ रुपए की लागत से एलसी 65 में निर्मित होने वाले रेलवे ओवरब्रिज का भी शिलान्यास करेंगे। इस प्रकार; प्रधानमंत्री के करकमलों से 706 करोड़ रुपए के विभिन्न सात विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।

गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में 5536 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण-शिलान्यास

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 27 मई को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में शहरी विकास विभाग, सड़क एवं भवन विभाग, जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा राजस्व विभाग के लिए 5536 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। शहरी विकास विभाग अंतर्गत 1447 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया जाएगा। इनमें जामनगर, सूरत, अहमदाबाद, गांधीनगर तथा जूनागढ शहर के विकास कार्य शामिल हैं। प्रधानमंत्री 1347 करोड़ रुपए के शहरी विकास के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास ककरेंगे। इनमें अहमदाबाद में 1000 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले साबरमती रिवरफ्रंट फेज-3 का शिलान्यास शामिल है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 1006 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 22000 से अधिक आवासीय इकाइयों का लोकार्पण करेंगे।

महात्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सड़क एवं भवन विभाग अंतर्गत 170 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे, तो जल संसाधन विभाग अंतर्गत 1860 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। श्री नरेन्द्र मोदी गांधीनगर में यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर का लोकार्पण करेंगे, तो अहमदाबाद में 588 करोड़ रुपए की लागत से ओपीडी के साथ 1800 बेड वाले आईपीडी का शिलान्यास करेंगे, जिसमें संक्रामक रोग के लिए 500 बेड की सुविधा का निर्माण हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना अंतर्गत 17 महानगर पालिकाओं को 2731 करोड़ रुपए तथा 149 नगर पालिकाओं को 569 करोड़ रुपए के चेक का वितरण भी किया जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

आंध्र प्रदेश बस हादसा: अल्लूरी जिले में भयानक दुर्घटना, 15 तीर्थयात्रियों की मौत
रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस: गुजरात बना AI क्रांति का अग्रदूत, डिजिटल भविष्य की मजबूत नींव