12 अक्टूबर को उत्तराखंड में पीएम मोदी की सभा, तैयारियों का जायजा लेने पिथौरागढ़ पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे। वे यहां पिथौरागढ़ में जन सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के आने से पहले ​सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

पिथौरागढ़.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। वे यहां पिथौरागढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र में स्थित जोलिकांग जाकर भारत तिब्बत सीमा पर ​स्थित पुलिस चौकी में तैनात जवानों से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ पहुंची तैयारियों का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।

जागेश्वर धाम में करेंगे पूजा अर्चना

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान अल्मोडा जिले के जागेश्वर धाम भी जाएंगे, जहां वे पूजा अर्चना करेंगे। बताया जा रहा है कि वे चंपावत स्थित मायवती आश्रम में रात्रि विश्राम के बाद 13 अक्टूबर को सुबह उत्तराखंड से प्रस्थान करेंगे।

हेलीकाप्टर से पहुंचे पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पीएम मोदी के आने से पहले सभा स्थल का निरीक्षण करने के लिए हेलीकाप्टर से पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस के जवानों को गार्ड आफ आनर भी दिया। सीएम ने नैनीसैनी एयरपोर्ट से लेकर स्पोर्टस स्टेडियम स्थल तक निरीक्षण किया और पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की, इसी के साथ पीएम के दौरे के संबंध में दिशा निर्देश भी दिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December