
अहमदाबाद। राजस्थान के करौली और नूंह में शोभायात्रा के दौरान हिंसा के मामलों के बाद अहमदाबाद में भी एक बड़ा मामला हो सकता था लेकिन दोनों पक्षों की समझदारी और पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रित कर ली गई। यहां एक मुस्लिम समूह ने अपने क्षेत्र से विहिप के वाहन गुरजरने के दौरान नारे लगाने पर आपत्ति जताई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
विहिप के नारे लगाने पर जताया विरोध
कभी मुस्लिम तो कभी हिन्दू संगठनों की ओर से आए दिन आयोजनों में शोभा यात्राएं और जुलूस निकाले जाते हैं। इस दौरान दोनों ही तरफ से नारेबाजी की जाती है जिसमें कई बार दंगे भड़क जाते हैं। अहमदाबाद में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक मुस्लिम संगठन की ओर से उनके इलाके से गुजर रही विहिप कार्यकर्ताओं की बसों को रोका और उसमें बैठे कार्यकर्ताओं के नारे लगाने का विरोध किया।
पढ़ें नूंह-मेवात में लाठी तक ले जाने पर बैन, बृज मंडल यात्रा के ऐलान के बाद CM खट्टर का आया बड़ा बयान
यदि हम आपके इलाके में नारे लगाएं तो…
जिले के जमालपुर में वीएचपी कार्यकर्ताओं से भरी एक बस मुस्लिम इलाकों से होकर गुजरी तो जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर एक मुस्लिम समूह ने अपने क्षेत्र में नारे लगाए जाने पर आपत्ति जताई। एक मुस्लिम व्यक्ति ने ये भी कहा कि अगर हम आपके इलाके में 'नारा ए तकबीर अल्लाहु अकबर' कहें तो क्या होगा?'
पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली
मुस्लिम संगठन के नारे लगाने के विरोध पर पुलिस भी मौके पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। इस दौरान काफी देर तक दोनों पक्षों की ओर से बात-बहस भी चलती रही और फिर मामला शांत करा दिया गया।विहिप की बस को भी वहां से आगे के लिए रवाना कर दिया गया। ऐसे में बड़ा बवाल होने से टल गया।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.