
Prime Minister Narendra Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान ‘विकसित भारत, विकसित गुजरात’ के अंतर्गत करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इससे लाखों लोगों को फायदा होने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सी.आर. पाटिल, राज्य के मुख्य सचिव श्री पंकज जोशी, पुलिस महानिदेशक श्री विकास सहाय, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की अपर मुख्य सचिव श्रीमती सुनयना तोमर, एयर मार्शल एस. श्रीनिवास, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त श्री जी.एस. मलिक, चीफ प्रोटोकॉल अधिकारी श्री ज्वलंत त्रिवेदी और अहमदाबाद कलेक्टर श्री सुजीत कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया।