PM मोदी ने तेलंगाना के राज राजेश्वर स्वामी मंदिर में की पूजा अर्चना, देखें वीडियो

पीएम नरेंद्र मोदी तेलंगाना के दौरे पर हैं। उन्होंने बुधवार को राजा राजेश्वरी स्वामी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने भगवान की पूजा करने के साथ ही गौमाता की भी पूजा अर्चना की।

वेमुलावाड़ा. तेलंगाना के वेमुलावाड़ा शहर में स्थित राज राजेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहुंचकर दर्शन पूजन किया। ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर में पीएम मोदी ने गोमाता की भी पूजा अर्चना की। वे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के दौरे पर हैं।

करीमनगर जिले में है ये मंदिर

Latest Videos

आपको बतादें कि शिव लिंग के रूप में राज राजेश्वर स्वामी मंदिर तेलंगाना के करीमनगर जिले में स्थित है। ये मंदिर वेमुलावाड़ा शहर में स्थित है। इस मंदिर के दर्शन करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस मंदिर में राज राजेश्वरी देवी और भगवान सिद्धि विनायक भी विराजमान है। श्रद्धालु इस मंदिर को दक्षिण काशी और हरि हर क्षेत्र के नाम से भी जानते हैं। यहां सालभर ही श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रहती है।

 

 

जानिये क्या है मंदिर की खासीयत

तेलंगाना में स्थित राज राजेश्वर स्वामी मंदिर की कई खासीयत है। ये मंदिर भास्कर क्षेत्रम के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि इस मंदिर में सूर्य देव ने भी प्रार्थना की थी। वहीं राजा इंद्र ने भी भगवान राज राजेश्वर की पूजा अर्चना कर स्वयं को शुद्ध किया था। इस मंदिर का निर्माण राजा परीक्षित के पौते राज नरेंद्र द्वारा करवाया गया था। यही कारण है कि इस मंदिर से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी का दावा, पुलिस के माध्यम से वायरल हुए रेवन्ना के अश्लील वीडियो

भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं भोलेनाथ

इस मंदिर से भक्तों की अटूट आस्था जुड़ी है। यहां श्रद्धालु एक अनूठी रस्म भी अपनाते हैं। जिसके तहत बैल को मंदिर के चारों तरफ घूमाकर पूजा अर्चना की जाती है। इसके बाद बैल को मंदिर के कर्मचारियों को ही सौंप दिया जाता है। कहा जाता है कि इस प्रकार से करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।

यह भी पढ़ें : अचानक बीमार हो गए एअर इंडिया के 300 कर्मचारी, मोबाइल भी किया स्वीच ऑफ, कैंसिल करनी पड़ी 78 फ्लाइट

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग