70 साल पुराने श्रीनगर की इस बाजार में दिखेगा यूरोप का नजारा, सेल्फी लेने को मजबूर हो जाएंगे टूरिस्ट

श्रीनगर की पोलो व्यू मार्केट को G 20 की बैठक से पहले रेनोवेट किया गया है। रेनोवेशन के बाद श्रीनगर नगर निगम के कमिश्नर अतहर आमिर खान ने भी बाजार की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है।

Contributor Asianet | Published : May 17, 2023 9:17 AM IST / Updated: May 17 2023, 05:07 PM IST

श्रीनगर: करीब 70 साल पुराना श्रीनगर का पोलो व्यू बाजार टूरिस्ट और स्थानीय लोगों के लिए अहम शॉपिंग सेंटर है। इसे अगले हफ्ते होने वाली G 20 की बैठक से पहले रेनोवेट किया गया है। मार्केट की पक्की सड़कें और बिजली की तारों से लिपटे चिनार के पेड़ों को देखकर ऐसा लगता है जैसे लोग यूरोप में घूम रहे हों। यह शानदार नजारा टूरिस्ट के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना गया है।

बता दें कि यह बाजार डल झील , आकाशवाणी और दूरदर्शन जैसी कई महत्वपूर्ण इमारतों के करीब स्थित है। बाजार में क्राफ्ट की दुकानों के साथ कई कैफे शॉप भी हैं। यह बाजार शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर के रास्ते में पड़ता है। यहां G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक होनी है। इस बैठक में नवंबर में नई दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Latest Videos

मार्केट में बनाया गया सेल्फी पॉइंट

मीटिंग से पहले पोलो व्यू मार्केट को एक सेल्फी-पॉइंट में बदल गया है। यहां लोग रिलेक्स करने आते हैं और फिर सेल्फी क्लिक करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। श्रीनगर नगर निगम के कमिश्नर और श्रीनगर स्मार्ट सिटी के सीईओ अतहर आमिर खान ने भी मार्केट की इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है।

 

 

लोगों को आकर्षित करेगी पोलो व्यू मार्केट

हाल ही में उपराज्यपाल मनोज सिंह ने बाजार का उद्घाटन करते हुए कहा, "श्रीनगर के बीचोबीच मौजूग पोलो व्यू मार्केट श्रीनगर के लोगों के दिल में बसी है। इसे पेडेस्टेरियन स्ट्रीट में बदल दिया गया है। यह ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करेगी। इससे सेल में इजाफा होगा और यहां आने वाले विजिटर्स को शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा।"

सिन्हा ने कहा, "यह तो बस अभी शुरुआत है और श्रीनगर में अभी और भी फैसिलिटी आना बाकी है। शहर को देश के अन्य बड़े शहरों के बराबर सुविधाएं मिलेंगी। आने वाले दिनों में श्रीनगर स्मार्ट सिटी रेजीडेंसी रोड, लाल चौक और पुराने शहर जैसे क्षेत्रों में बाजारों को भी डेवलप किया जाएगा।"

चिनार के पेड़ों के बेस को नहीं किया गया कवर

एक वरिष्ठ पत्रकार युसुफ जमील ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा है, "रिफर्बिश्ड पोलो व्यू में चिनार और अन्य पेड़ों के बेस को कवर नहीं किया गया है, जो कि मुझे काफी पसंद आया।" उनको पोस्ट अब सैकड़ों लाइक्स और दर्जनों कमेंट्स मिल चुके हैं।

कॉन्टेन्ट सोर्स- आवाज द वाइस

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath