10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर में कार्यक्रम का किया गया आयोजन, PM मोदी ने की शिरकत, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में आयोजित मुख्य समारोह में भाग लिया।

 

sourav kumar | Published : Jun 21, 2024 5:32 AM IST

18
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि योग ने लोगों को यह महसूस कराने में मदद की है कि उनका कल्याण उनके आसपास की दुनिया के कल्याण से जुड़ा हुआ है।

28
पीएम मोदी ने दुनिया को योग के बारें में बताया

मोदी ने कहा कि दुनिया योग को वैश्विक भलाई के एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में देख रही है। योग हमें अतीत के बोझ के बिना वर्तमान क्षण में जीने में मदद करता है।

38
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम डल झील के किनारे एसकेआईसीसी के खुले मैदान में होना था लेकिन लगातार बारिश के कारण इसे बड़े हॉल में आयोजित किया गया।

48
प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और योग के प्रति लोगों का आकर्षण भी लगातार बढ़ रहा है।

58
संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव

प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2014 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था और भारत के इस प्रस्ताव का 177 देशों ने समर्थन किया था जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड था।

68
संयुक्त राष्ट्र महासभा

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाए जाने की घोषणा दिसंबर 2014 में की थी।

78
संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर आया था

संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर आया था और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया था। प्रधानमंत्री साल 2015 से हर साल योग दिवस पर आयोजित समारोहों का नेतृत्व करते रहे हैं।

88
इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य विषय ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है

 इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य विषय ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है। भारत सहित दुनिया भर में 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है और लोग इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos