गुजरात में बोले मोदी-फेल हो चुकी नीतियों पर चलते हुए न देश का भाग्य बदल सकता है और न सफल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मई को गुजरात के दौरे पर हैं। मोदी ने सबसे पहले गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन को संबोधित किया। इसके बाद मोदी ने यहां 2450 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मई को गुजरात के दौरे पर हैं। मोदी ने सबसे पहले गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन को संबोधित किया। इसके बाद मोदी ने यहां 2450 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें शहरी विकास विभाग, जलापूर्ति विभाग, सड़क और यातायत विभाग तथा खान और खनिज विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं।

Latest Videos

भाजपा के लिए देश का विकास एक Conviction है, commitment है। अभी गुजरात में भाजपा की सरकार बने कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन विकास ने जो रफ्तार पकड़ी है उसे देखकर आनंद आ रहा है, एक सुखद अनुभूति हो रही है।

आज हमारी सरकार हर अभाव को दूर करते हुए, हर गरीब तक खुद पहुंचने का काम कर रही है। लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए हमारी सरकार न जाति देखती है और न ही धर्म देखती है। क्योंकि मैं सोचता हूं कि जहां कोई भेदभाव नहीं है वहीं तो सच्चा secularism है।

पुरानी नीतियों पर चलते हुए, फेल हो चुकी नीतियों पर चलते हुए... न देश का भाग्य बदल सकता है और न ही देश सफल हो सकता है।

मोदी ने कहा-घर सिर्फ सिर ढकने की जगह भर नहीं होती है... घर एक आस्था का स्थल होता है। जहां सपने आकार लेते हैं, जहां एक परिवार का वर्तमान और भविष्य तय होता है। इसलिए 2014 के बाद हमने गरीबों के घर को सिर्फ एक पक्की छत तक सीमित नहीं रखा, बल्कि हमने घर को गरीबी से लड़ाई का एक ठोस आधार बनाया। 'पीएम आवास योजना' गरीबों के साथ महिला सशक्तिकरण को भी बहुत बड़ी ताकत दे रही है। पिछले 9 वर्षों में करीब-करीब 4 करोड़ पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं। इनमें करीब 70% घर महिला लाभार्थियों के नाम पर हैं।

मोदी ने कहा-पहले real estate सेक्टर में मनमानी चलती थी, धोखेबाजी की शिकायत आती थी। मध्यम वर्ग के परिवारों को सुरक्षा देने के लिए कोई कानून नहीं था। हमने एक रेरा कानून बनाया, इससे मध्यम वर्ग के परिवारों को सुरक्षा मिली है।

भाजपा सरकार देश में बढ़ते शहरीकरण के कारण भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमने आधुनिक तकनीक का उपयोग करके राजकोट में 1,000 से अधिक घर बनाए हैं। ये घर तेज-तर्रार, कम लागत वाला और सुरक्षित और सुरक्षित हैं।

हमने देश के 6 शहरों में फैले लाइट हाउस प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में आधुनिक घरों की स्थापना की है; ऐसी तकनीक भविष्य में गरीबों को आधुनिक आवास सुविधाएं प्रदान कर सकती है।

गरीब हो या मध्यम वर्ग, लोगों के लिए जीवन की गुणवत्ता तभी संभव है जब उन्हें रहने के लिए शुद्ध और स्वच्छ वातावरण मिले; उसी को सुनिश्चित करने के लिए हमारा देश एक मिशन मोड पर है! 2014 में देश में केवल 14-15% कचरा प्रसंस्करण होता था जबकि आज यह 75% है।

यह भी पढ़ें

गुजरात दौरे पर PM मोदी-एक जमाने में गुजरात में ड्रॉप आउट रेट 40% के आसपास रहता था, लेकिन आज यह 3% है

मुसलमानों की बढ़ती संख्या पर MP में बोले प्रवीण तोगड़िया-2 से अधिक बच्चे पैदा करने पर जेल में डलवा देंगे, राशन-पानी बंद

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025