भारतीय जनता पार्टी ने उनका एक पुराना वीडियो शेयर कर राहुल गांधी की यात्रा को ढोंग करार दिया है।
Rahul Gandhi Kedarnath Dham trolled by BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी केदारनाथ धाम की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। राहुल गांधी ने यहां पहुंचकर पूजन अर्चन के साथ भंडारा परोसा और भक्तों को चाय पिलायी। हालांकि, राहुल गांधी के केदारनाथ हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर बीजेपी ने उनको ट्रोल किया है। भारतीय जनता पार्टी ने उनका एक पुराना वीडियो शेयर कर राहुल गांधी की यात्रा को ढोंग करार दिया है।
बीजेपी ने 10 नवम्बर 2022 का कथित वीडियो किया शेयर
राहुल गांधी की केदारनाथ हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर बीजेपी ने उनका एक पुराना वीडियो वायरल किया है। 10 नवम्बर 2022 के इस वीडियो में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहते हुए सुने जा रहे हैं कि वह दुनिया के सबसे बड़े तपस्वी बाबा केदारनाथ के दरबार में अगर जाएंगे तो हेलीकॉप्टर से नहीं जाएंगे। वह 10-15 किलोमीटर की यात्रा पैदल ही चलकर पूरी करेंगे। वीडियो में राहुल कह रहे हैं कि अगर मैं शिव के घर जा रहा हूं, तपस्वी के घर जा रहा हूं और 15 किलोमीटर की यात्रा नहीं कर सकता क्या। उन्होंने कहा कि मैं अगर केदारनाथ जाउंगा तो पैदल जाउंगा।
राहुल गांधी के इस बयान वाले वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने दावा किया कि राहुल गांधी केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर से पहुंचे हैं। बीजेपी ने राहुल गांधी की केदारनाथ धाम यात्रा को ढोंग बताया है।
रविवार को केदारनाथ पहुंचे थे राहुल गांधी
राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे थे। हेलीपैड से मंदिर परिसर तक वह पैदल ही पहुंचे। यहां आरती में पहुंचे राहुल गांधी माथे पर चंदन का टीका लगाए हुए थे। काफी संख्या में लोग उनको देखने के लिए पहुंच गए। अपने समर्थकों का अभिवादन किया और बातचीत भी की। लोगों को संभालने के लिए पहले से ही पुलिस प्रशासन ने चुस्त व्यवस्था कर रखी थी। पढ़िए पूरी खबर…