
Rahul Gandhi Kedarnath Dham visit: राहुल गांधी केदारनाथ धाम की तीन दिनी यात्रा पर पहुंचे हैं। केदारनाथ धाम पहुंचे राहुल गांधी ने बाबा केदारनाथ में आरती कर पूजन अर्चन किया। राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। प्रियंका गांधी का चुनावी राजनीति में धर्म को लेकर दिए गए एक बयान को राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा के फोटो के साथ शेयर कर ट्रोल किया जा रहा है।
सोशल तमाशा नामक ट्वीटर हैंडल ने राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा का फोटो, प्रियंका गांधी के बयान के साथ शेयर कर लिखा कि प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को किया ट्रोल। दरअसल, चुनाव के दौरान धर्म को राजनीति में घसीटे जाने पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका गांधी ने किसी जनसभा में कहा था कि चुनाव आते ही ध्यान भटकाने के लिए अचानक धर्म की बातें शुरू हो जाती हैं। जाति की बातें शुरू हो जाती हैं। अजीब अजीब सी बातें होने लगती हैं। प्रियंका गांधी ने कहती हुई सुनी जा सकती कि चुनाव आते ही यह सब बातें ध्यान भटकाने के लिए की जाती हैं।
राहुल गांधी हैं केदारनाथ की यात्रा पर...
राहुल गांधी तीन दिनों के लिए केदारनाथ धाम में है। वह बाबा की संध्या वाली आरती में शामिल तो हुए ही बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए पूजा भी किया। राहुल गांधी ने बाबा के दरबार में ध्यान लगाई। आरती में पहुंचे राहुल गांधी माथे पर चंदन का टीका लगाए हुए थे। काफी संख्या में लोग उनको देखने के लिए पहुंच गए। अपने समर्थकों का अभिवादन किया और बातचीत भी की। रविवार को राहुल गांधी ने बाबा के भक्तों को अपने हाथों से चाय पिलायी। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी ने भक्तों को चाय पिलाकर सेवा की। सोमवार को राहुल गांधी केदारनाथ में भंडारा में शामिल हुए। उन्होंने भक्तों को भंडारा में प्रसाद बांटे। भंडारा परोसते समय भक्तों ने उनको आशीर्वाद भी दिया।
यह भी पढ़ें:
केदारनाथ धाम पहुंचे राहुल गांधी की देखिए 6 तस्वीर, भक्तों को पिलायी चाय-परोसा भंडारा
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.