''चुनाव आते ही धर्म की बात शुरू''...राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा पर वायरल हो रहा प्रियंका गांधी का वीडियो

प्रियंका गांधी का चुनावी राजनीति में धर्म को लेकर दिए गए एक बयान को राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा के फोटो के साथ शेयर कर ट्रोल किया जा रहा है।

Rahul Gandhi Kedarnath Dham visit: राहुल गांधी केदारनाथ धाम की तीन दिनी यात्रा पर पहुंचे हैं। केदारनाथ धाम पहुंचे राहुल गांधी ने बाबा केदारनाथ में आरती कर पूजन अर्चन किया। राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। प्रियंका गांधी का चुनावी राजनीति में धर्म को लेकर दिए गए एक बयान को राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा के फोटो के साथ शेयर कर ट्रोल किया जा रहा है।

सोशल तमाशा नामक ट्वीटर हैंडल ने राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा का फोटो, प्रियंका गांधी के बयान के साथ शेयर कर लिखा कि प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को किया ट्रोल। दरअसल, चुनाव के दौरान धर्म को राजनीति में घसीटे जाने पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका गांधी ने किसी जनसभा में कहा था कि चुनाव आते ही ध्यान भटकाने के लिए अचानक धर्म की बातें शुरू हो जाती हैं। जाति की बातें शुरू हो जाती हैं। अजीब अजीब सी बातें होने लगती हैं। प्रियंका गांधी ने कहती हुई सुनी जा सकती कि चुनाव आते ही यह सब बातें ध्यान भटकाने के लिए की जाती हैं।

Latest Videos

 

 

राहुल गांधी हैं केदारनाथ की यात्रा पर...

राहुल गांधी तीन दिनों के लिए केदारनाथ धाम में है। वह बाबा की संध्या वाली आरती में शामिल तो हुए ही बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए पूजा भी किया। राहुल गांधी ने बाबा के दरबार में ध्यान लगाई। आरती में पहुंचे राहुल गांधी माथे पर चंदन का टीका लगाए हुए थे। काफी संख्या में लोग उनको देखने के लिए पहुंच गए। अपने समर्थकों का अभिवादन किया और बातचीत भी की। रविवार को राहुल गांधी ने बाबा के भक्तों को अपने हाथों से चाय पिलायी। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी ने भक्तों को चाय पिलाकर सेवा की। सोमवार को राहुल गांधी केदारनाथ में भंडारा में शामिल हुए। उन्होंने भक्तों को भंडारा में प्रसाद बांटे। भंडारा परोसते समय भक्तों ने उनको आशीर्वाद भी दिया।

यह भी पढ़ें: 

केदारनाथ धाम पहुंचे राहुल गांधी की देखिए 6 तस्वीर, भक्तों को पिलायी चाय-परोसा भंडारा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts