राहुल का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- दिनभर बदल-बदलकर महंगे सूट पहनते हैं, आखिर कितनी सैलरी पाते हैं?

लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी भारत न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। ओडिशा में इस यात्रा के दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खुद को सेवक बताते हैं तो 2-3 करोड़ के सूट कहां से पहनते हैं। आखिर कितनी सैलरी पाते हैं पीएम? 

ओडिशा। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी न्याय यात्रा पर निकले हुए हैं। अपनी यात्राओं में राहुल मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने की अपील कर रहे हैं। ओडिशा में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खुद का जनता का सेवक बताते हैं को इतने महंगे-महंगे सूट कहां से पहनकर घूमते हैं। इतना पैसा उनके पास कहां से आता है। 

राहुल बोले- 2-3 करोड़ के सूट कैसे पहनते हैं?
भारत न्याय यात्रा के दौरान ओडिशा में सभा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनके कपड़ों को लेकर टारगेट किया। उन्होंने कहा कि वह खुद को जनता का सेवक बताते रहते हैं। ऐसा है तो प्रधानमंत्री दिनभर बदल-बदलकर महंगे सूट पहनकर कैसे घूमते रहते हैं। हर हफ्ते 2-3 करोड़ के सूट पहने वह कार्यक्रमों में नजर आते हैं। 

Latest Videos

पढ़ें राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने कहा-ओबीसी समुदाय से माफी मांगें राहुल गांधी 

पीएम मोदी की सैलरी तक पूछ डाली
राहुल गांधी ने न्याय यात्रा के दौरान सभा में पीएम नरेंद्र मोदी की सैलरी तक पर चर्चा कर डाली। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी  इतने महंगे सूट पहनकर घूमते हैं तो आखिर कितनी सैलरी पाते हैं वो? प्रधानमंत्री की सैलरी तो करीब एक लाख 60 हजार रुपये ही होती है प्रति माह। इतनी सैलरी में इतने महंगे सूट कोई व्यक्ति कैसे पहन पाता है। आखिर इन महंगे सूट के पैसे उनके पास कहां से आते हैं। या इतने महंगे सूट कोई उन्हें गिफ्ट करता है।    

देखें वीडियो

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short