Rajkot Airport Collapsed: दिल्ली के बाद अब इस शहर के एयरपोर्ट में हादसा, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

राजकोट हवाई अड्डे के टर्मिनल के बाहर यात्री पिकअप और ड्रॉप क्षेत्र में एक छतरी ढह गई है।

Rajkot airport: राजकोट हवाई अड्डे के टर्मिनल के बाहर आज शनिवार (29 जून) को यात्री पिकअप और ड्रॉप क्षेत्र में एक छतरी ढह गई है। हालांकि, इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बता दें कि ये हादसा दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के हादसे के बाद हुई है। दिल्ली एयरपोर्ट में हुए हादसे में 5 लोग घायल हो गए थे, जबकि 1 की मौत हो गई थी। हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरपु ने पूरे देश के सभी 157 हवाई अड्डों पर सुरक्षा की समीक्षा का आदेश दिया है। वहीं अगर राजकोट हवाई अड्डे की बात करें तो इस एयरपोर्ट को बीते साल 27 जुलाई, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया था।

 

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट  में बीते दिनों हुए हादसे के बाद टर्मिनल 1 से परिचालन अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है। जहां से हर दिन 200 फ्लाइट उड़ती है।  टर्मिनल 1 गिरने के बारे में पता लगाया जा रहा है। हालांकि,  ढहने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि यह भारी बारिश और हवाओं के कारण हुआ होगा। हादसे में पीड़ित लोगों के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने मृतकों के परिवार को ₹20 लाख और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को ₹3-3 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) और 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले अधिनियम के कारण चोट पहुंचाना) के तहत पहली सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की है।

ये भी पढ़ें: लद्दाख में भारतीय जवानों के साथ हादसा, टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय जलस्तर बढ़ा, 5 सैनिकों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts