सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर अहमदाबाद से ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ की शुरुआत

Published : Nov 17, 2025, 06:51 PM IST
sardar patel jayanti ahmedabad sardar sardar 150 unity march cm Bhupendra Patel

सार

अहमदाबाद में सीएम भूपेंद्र पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्रीय एकता, स्वदेशी, अनुच्छेद 370 हटाने और विकसित भारत के संकल्प पर जोर दिया।

गांधीनगर। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को अहमदाबाद के आंबली क्षेत्र से ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पदयात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही है। सरदार पटेल को आधुनिक भारत का शिल्पकार और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक माना जाता है।

देशभर में हो रहा है जयंती वर्ष का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इसी कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने के लिए इस यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया है।

राज्यव्यापी मार्च का विधानसभा क्षेत्रों में आयोजन

सीएम भूपेंद्र पटेल ने 9 नवंबर को जूनागढ़ से राज्यव्यापी यूनिटी मार्च की शुरुआत की थी। उसी क्रम में सोमवार सुबह उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र घाटलोडिया से भी इस पदयात्रा को रवाना किया।

सरदार पटेल ने 562 रियासतों को जोड़कर बनाया अखंड भारत

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में 562 रियासतों का विलय कर एक मजबूत और अखंड भारत बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी एकता के मंत्र को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के रूप में आगे बढ़ाया।

अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर कच्छ से कटक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत की भावना को और मजबूत किया।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ बनाकर सरदार पटेल को वास्तविक श्रद्धांजलि दी। यह प्रतिमा भारत की शक्ति, संस्कृति और गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है।

‘सबका साथ, सबका विकास’ से भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में विकास की राजनीति स्थापित की है। उनके नेतृत्व में भारत ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ मंत्र के साथ तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

स्वदेशी अपनाकर विकसित भारत का निर्माण करें

सीएम पटेल ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि सरदार पटेल को याद करते हुए सभी स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं और उन्हें जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि हम सब एक होकर 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में योगदान दें।

यूनिटी मार्च में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प

मार्च में शामिल लोगों ने स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने की सामूहिक शपथ ली।

स्वागत भाषण में अहमदाबाद की मेयर ने जताई श्रद्धांजलि

अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन ने स्वागत भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयोजित यह यूनिटी मार्च सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है।

अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक रहे उपस्थित

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा, प्रभारी मंत्री ऋषिकेश पटेल, राज्य मंत्री दर्शनाबेन वाघेला, सांसद दिनेशभाई मकवाणा, नरहरि अमीन सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा शहर के विधायक, भाजपा पदाधिकारी, साधु-संत, पूर्व राजपरिवारों के सदस्य, पार्षद और बड़ी संख्या में नागरिक, युवा और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मानवता का ये Video होश उड़ा देगा, 7 फीट के सांप को मुंह से सांस देकर किया जिंदा
Positive Story: हर जनवरी महीने की पूरी कमाई दान कर देता है ये चायवाला-आखिर क्यों और किसे?