गुजरात के कावी समुद्र तट पर शिवलिंग मिला है। मछुआरों को शिवलिंग मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर-हर महादेव के नारे लगने लगे। शिवलिंग मिलने के साथ मंदिर स्थापना की मांग तेज हो गई है।
भरूच। गुजरात के भरूच जिले में कावी गांव के पास समुद्र तट पर शिवलिंग मिला है। कावी तट पर मछली पकड़ने गए मछुआरों को यह शिवलिंग मिला तो वे भी चकित रह गए। खबर तेजी से फैल गई और इसे देखने के लिए आसपास जिले से भी लोग देखने आने लगे। समुद्र तट पर मिले इस शिविंग के पूजन के साथ ही यहां मंदिर के स्थापना की भी बात की जा रही है।
भरूच जिले में कावी गांव के पास मछुआरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए जाल डाले थे। इस दौरान उन्हें समुद्र तट के किनारे पर पानी में शिवलिंग दिखा। समुद्र में साक्षात महादेव के दर्शन की बात करते हुए मछुआरों ने हर-हर महादेव का नारा लगाना शुरू कर दिया। मछुआरों ने उसे उठाना चाहा लेकिन 10 12 लोग मिलकर उसे हिला सके।
पढ़ें ज्ञानवापी सर्वे में मिली मूर्तियां और शिवलिंग, ये साक्ष्य भी मिले
शिवलिंग को कमलेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित करने की बात
देवीपूजक समुदाय के मछुआरों को कावी तट पर मिले शिवलिंग को कमलेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित करने की बात की जानी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि महादेव ने खुद ही अपने स्थान का चयन किया है। शिवलिंग के पूजन के साथ ओम नम: शिवाय का जाप भी किया जाने लगा है।
तो कावी बंदरगाह पर बनाएंगे मंदिर
मछुआरों और मंदिर के ट्रस्टी मंडल ने कहा है कि यदि उन्हें मंदिर में स्थान नहीं मिला तो कावी बंदरगाह पर महादेव का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। वहीं कावी कंबोई पवित्र तीर्थ स्थल स्तंभेश्वर महादेव मंदिर के महंत विद्यानंद महाराज ने कहा है कि पुरातत्व विभाग इसकी जांच कर ले और यदि ये शिवलिंग ही है तो इसे स्थापित भी किया जाएगा।