Shocking CCTV: केरल के कन्नूर में घर में घुसकर 3rd क्लास की बच्ची को घसीटकर ले जा रहे थे 3 कुत्ते, देखिए कैसे बची जान

केरल के कन्नूर जिले में एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना में एक 9 साल की बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला करके उसे बुरी तरह नोंच डाला। मामला जिले के मुजप्पिलंगड का है। बच्ची बड़ी मुश्किल से इन आवारा कुत्तों के हमले से बच पाई। 

कन्नूर. केरल के कन्नूर जिले में एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना में एक 9 साल की बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला करके उसे बुरी तरह नोंच डाला। मामला जिले के मुजप्पिलंगड का है। बच्ची बड़ी मुश्किल से इन आवारा कुत्तों के हमले से बच पाई। कुत्तों के झुंड ने तीसरी कक्षा की छात्रा जाह्नवी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इस क्षेत्र में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 11 जून को 11 वर्षीय निहाल को आवारा कुत्तों ने काट कर बुरी तरह घायल कर दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

Latest Videos

Shocking CCTV: केरल के कन्नूर में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक

घटनास्थल से गुजर रहे लोगों के मुताबिक जाह्नवी अपने यार्ड में खेल रही थी, जब तीन कुत्तों ने उस पर बेवजह हमला बोल दिया। वे बच्ची को घसीटकर अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहे थे। बच्ची जमीन पर घिसटती रही, फिर जैसे-तैसे कुत्तों से खुद को छुड़ाया। बच्ची के चीखने-चिल्लाने से आवारा कुत्ते इलाके से भाग गए। परिजनों के मुताबिक लड़की के सिर, जांघों और हाथ पर गहरे घाव हुए हैं। फिलहाल बच्ची का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्ची खतरे से बाहर है।

केरल में स्ट्रीट डॉग के काटने की घटना, लगातार बढ़ रहे हमले

इससे पहले 19 जून को कोल्लम के छथिनामकुलम में 10वीं कक्षा के छात्र आदिल पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया था। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

जबकि 11 जून को कुत्तों के हमलों में घायल 11 साल के बच्चे को नहीं बचाया जा सका था। मुजप्पिलंगड में 11 वर्षीय निहाल को उसके घर के पास आवारा कुत्तों ने काट लिया था। निहाल शाम 5 बजे के आसपास घर से लापता हो गया था। परिवार ने सोचा कि बच्चा बाहर खेल रहा है जब उन्होंने उसे अपने घर से लगभग 500 मीटर दूर मृत पाया।

स्थानीय लोगों को रात करीब 8.30 बजे सुनसान मकान के गेट के पास बच्चे का शव मिला था। निहाल विकलांग था। उसे बोलने में परेशानी होती थी। आशंका है कि कुत्तों के हमलों के बावजूद वो मदद नहीं मांग सका होगा। बच्चे के शरीर पर कुत्तों के काटने के निशान थे। उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन बाद में मृत घोषित कर दिया गया।

केरल में डॉग और कैट बाइ‌ट्स के मामले

केरल सरकार के आंकड़े बताते हैं कि राज्य में कुत्ते और बिल्ली के काटने की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। जून तक कुत्तों के काटने से 1,47,287 लोगों ने सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया है। इस साल अब तक रेबीज से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। 2020 में पांच और 2021 में 11 मौतें हुई थीं। पिछले साल पांच लाख से ज्यादा लोगों को बिल्लियों और कुत्तों ने काटा था।

इस साल अब तक रेबीज से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। 2021 में रेबीज से 11 मौतें हुईं। 2020 में पांच मौतें हुई थीं। ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि इस साल मरने वाले 3 लोग वैक्सीन लेने के बावजूद नहीं बच सके।

यह भी पढ़ें

मुंबई में चलते ऑटो में बॉयफ्रेंड ने Live In पार्टनर का चॉपर से गला रेत दिया, फर्स्ट लव के लिए पति को छोड़कर आई थी 2 बच्चों की मां

भोपाल में धर्मांतरण की साजिश: युवक के गले में पट्टा डालकर डॉग की तरह घुमाया, जबर्दस्ती मांस खाने को कहा, वीडियो ने मचाया हंगामा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर