नया मोबाइल लिया है-पार्टी तो चाहिए...मना किया तो 3 दोस्तों ने उसे मार डाला

Published : Sep 24, 2024, 04:51 PM IST
shocking crime stories

सार

दिल्ली में तीन दोस्तों ने अपने ही नाबालिग दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसने नए मोबाइल फोन की पार्टी देने से मना कर दिया था। घटना के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली. राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक नाबालिग फ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी। वजह इतनी सी थी कि मृतक ने नया मोबाइल फोन लिया था, लेकिन उसने इसकी दोस्तों की पार्टी दोनें से इंकार कर दिया। बस इसी बात पर वह गु्स्सा हो गए और उसे मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात यह है कि इस वारदात को बीच बाजार में अंजाम दिया गया वह भी दिनदहाड़े। हालांकि दिल्ली पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

16 साल के सचिन को बेवजह तीन दोस्तों ने मार डाला

दरअसल, यह शॉकिंग घटना दिल्ली के शकरपुर इलाकी की है। जहां सोमवार शाम को करीब 7 बजे 16 वर्षीय सचिन को उसके ही तीन दोस्तों ने मार डाला। चाकू लगने के बाद स्थानीय लोग उसे घायल अवस्था में पुलिस लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतक सचिन अपने नाबालिग दोस्त के साथ नया मोबाइल खरीदकर आ रहा था। इसी दौरान वह एक नास्ते की दुकान पर रुके जहां उसके तीन दोस्त और आ गए। तीनों ने पहले सचिन से नए मोबाइल फोन की पार्टी की डिमांड की, लेकिन मृतक ने इंकार कर दिया। पहले तो उनमें झगड़ा हुआ, लेकिन देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। सभी आरोपिओं ती पहचान कर ली गई है। वह सभई नाबालिग हैं, इसलिए पुलिस जुवेनाइल जस्टिस के तहत कार्रवाई करेगी। वहीं सचिन की हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी मौके से वरामद कर लिया गया है।

 

PREV

Recommended Stories

असम में CAA का साइलेंट असर! बांग्लादेशी मूल के 2 लोगों को नागरिकता, चौंकाने वाला खुलासा
रेड, रिश्वत और रुतबा: IPS से मेयर तक! आखिर कौन हैं रेड श्रीलेखा?