लेडी जेलर को लेकर कैदी ने देख लिया कुछ ऐसा कि बुला ली मीडिया, आरोप सुनकर उड़ गए होश

देश की जेलों में ये क्या हो रहा है? दिल्ली की जेलों में कैदियों को VVIP ट्रीटमेंट मिलने और फिर पंजाब की तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में गैंगवार में 2 कैदियों की हत्या के बीच असम की एक जेल का मामला मीडिया की सुर्खियों में है।

नई दिल्ली. देश की जेलों में ये क्या हो रहा है? दिल्ली की जेलों में कैदियों को VVIP ट्रीटमेंट मिलने और फिर पंजाब की तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में गैंगवार में 2 कैदियों की हत्या के बीच असम की एक जेल का मामला मीडिया की सुर्खियों में है। असम की नलबाड़ी जेल में बंद रहे एक कैदी ने यहां की असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट पर बड़ा इल्जाम लगाकर सबको चौंका दिया है। पढ़िए पूरा मामला?

जेल बना मिर्जापुर बेवसीरिज जैसा अड्डा

Latest Videos

नलबाड़ी जेल के पूर्व कैदी प्रदीप काकती ने नलबाड़ी जेल की असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट मनीषा राजबंशी पर कुछ कैदियों की मदद से अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। 2007 से कैद और बाद में 2014 में नलबाड़ी जेल में भेजे गए काकती ने रंगिया में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया। 

उसका आरोप है कि राजबंशी के नेतृत्व में एक दुष्चक्र(vicious circle) बना लिया गया है। ये गिरोह जेल के अंदर शराब, ड्रग्स और अन्य अवैध सामान उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार हैं। काकती का यह भी दावा है कि गिरोह जेल परिसर के अंदर जुआ तक खिलवाया जाता है। हालांकि काकती द्वारा लगाए गए आरोपों की अभी पुष्टि नहीं हुई है और जेल मैनेजमेंट इसकी जांच कर रहा है।

दिल्ली की तिहाड़ जेल में दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को मिल रहे VVIP ट्रीटमेंट का भंडाफोड़ होने के बाद पिछले दिनों एक चौंकाने वाला CCTV वीडियो वायरल हुआ था। ये वीडियो दिल्ली की मंडोली जेल का था, जहां महाठग सुकेश चंद्रशेखर(Conman Sukesh Chandrasekhar) की कोठरी( jail cell) में ऐसी-ऐसी चीजें मिलीं, जो 'सजा में भी मजा' के दिखाती हैं। कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की जेल सेल पर छापा मारा गया, तो वहां दुनिया के महंगे लग्जरी ब्रांड गुच्ची(GUCCI) के जूते मिले। वहीं, ₹2.3 लाख के डिज़ाइनर पैंट मिले थे। ठग सुकेश चंद्रशेखर की जेल की कोठरी में लग्जरी चीजें मिलने का यह CCTV सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से जेल प्रबंधन के हवाइयां उड़ी हुई हैं। क्लिक करके पढ़ें

इधर, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद आरोपियों के बीच हुई गैंगवार में दो बदमाशों की मौत हो गई है। यह गैंगवार पंजाब के तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में हुई। मृत बदमाशों की पहचान मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना के रुप में हुई है। एक अन्य घायल गैंगेस्टर केशव की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्लिक करके पढ़ें

यह भी पढ़ें

मौलाना तौकीर रजा के बयान से बवाल: किसी में दम नहीं, भारत हिंदू राष्ट्र बने, देश में महाभारत कराने की खुली धमकी

बस से उतरते ही शख्स को आया हार्ट अटैक, ट्रैफिक सिपाही ने CPR देकर बचा ली जान, सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब