Shocking Video: कर्नाटक में रील्स बनाते समय पैर फिसलने से झरने में बह गया युवक

इंस्टाग्राम रील्स बनाते समय शिवमोग्गा के कोल्लूर के पास अरासिनागुंडी झरने में एक युवक बह गया। यह पूरा दु:खद दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जब यह युवक रील्स बना रहा था, तब उसका फ्रेंड उसे शूट कर रहा था। 

Amitabh Budholiya | Published : Jul 25, 2023 1:43 AM IST / Updated: Jul 25 2023, 07:15 AM IST

शिवमोग्गा. इंस्टाग्राम रील्स बनाते समय शिवमोग्गा के कोल्लूर के पास अरासिनागुंडी झरने में एक युवक बह गया। यह पूरा दु:खद दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जब यह युवक रील्स बना रहा था, तब उसका फ्रेंड उसे शूट कर रहा था। यह हादसा रविवार(23जुलाई) शाम का है।

कर्नाटक के शिवमोग्गा में झरने में बह गया युवक

वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के किनारे खड़े होकर रील्स के लिए परफॉर्मिंग कर रहा है। कुछ ही सेकंड में वह नदी में फिसल गया और पानी के तेज बहाव में बह गया। उसने खुद को संभालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक,कोल्लूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। युवक के परिजन भी कोल्लूर पहुंच गए हैं।

कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने उत्तर, मध्य और तटीय कर्नाटक में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। भारी बारिश की वजह से कई जलाशयों में जल स्तर पहले से ही बढ़ रहा है। इससे पहले तटीय कर्नाटक में ऑरेंज अलर्ट जारी करने से उडुपी, धारवाड़ और अन्य क्षेत्रों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी।

मौसम विभाग ने आंतरिक कर्नाटक के अलावा दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं, बीते दिन उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, गुजरात के शेष हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

मानसून के सीजन में कर्नाटक के पर्यटन स्थलों पर सेल्फी के कारण कई मौतें सामने आई हैं। पिछले साल नवंबर में बेलगावी जिले के किटवाड झरने के पास सेल्फी लेने के दौरान झरने में फिसलने से चार लड़कियों की मौत हो गई थी। कुछ समय पहले राज्य सरकार ने बेलगावी जिलों में लोकप्रिय गोकक झरने के पास सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह भी पढ़ें

Monsoon In India: राजस्थान-छग-महाराष्ट्र में भारी बारिश और कई राज्यों में बिजली गिरने और तूफान की चेतावनी

Heavy Rain Warning: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर लैंडस्लाइड से लगा लंबा जाम, रायगढ़ हादसे में अब तक 27 की मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?