पश्चिम बंगाल में 8वीं की छात्रा से स्कूल के टायलेट में टीचर ने किया रेप, फिर ताला डालकर भागा, TMC ने फैमिली को धमकाया

Published : Jul 24, 2023, 02:12 PM ISTUpdated : Jul 24, 2023, 02:14 PM IST
Class 8 girl student raped by teacher in West Bengal 24 Parganas

सार

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में एक टीचर द्वारा 8वीं क्लास की छात्रा के साथ स्कूल के टॉयलेट में रेप करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। रेप के बाद आरोपी रोती-बिलखती छात्रा को टॉयलेट में ही बंद करके भाग गया। 

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में एक टीचर द्वारा 8वीं क्लास की छात्रा के साथ स्कूल के टॉयलेट में रेप करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। रेप के बाद आरोपी रोती-बिलखती छात्रा को टॉयलेट में ही बंद करके भाग गया। जब बच्ची को ढूंढ़ते हुए उसके परिजन स्कूल पहुंचे, तो टॉयलेट पर ताला लटक रहा था। अंदर से आवाजें सुनकर ताला तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला गया।

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में 8th क्लास स्टूडेंट से रेप

इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। पहले बता दें कि घटना 21 जुलाई की है। बच्ची ने पुलिस में की शिकायत में लिखवाया कि वो टॉयलेट गई थी। उस वक्त एक टीचर ने उसे पकड़कर अंदर बंद कर लिया। इसके बाद उसके साथ रेप किया। आरोपी ने उसे चुप रहने के लिए पीटा भी। इसके बाद उसे टॉयलेट में बंद करके बाहर से ताला डालकर भाग गया।

मामला तूल पकड़ते देख स्कूल के हेडमास्टर पीड़िता से मिलने उसके घर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। यही नहीं, तृणमूल कांग्रेस(TMC) के स्थानीय नेता उन पर चुप रहने का दबाव बनाते रहे।

पश्चिम बंगाल में स्कूल में रेप, TMC पर लगा धमकाने का आरोप

पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि उसकी बेटी टॉयलेट गई थी, तभी आरोपी टीचर ने उसके साथ रेप किया। इस हादसे से परिवार बहुत डरा हुआ था। TMC नेताओं ने उन्हें पुलिस में जाने पर धमकियां दी थीं। हालांकि रविवार शाम को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि थाने जाने पर उन्हें धमकी दी गई। टीएमसी नेताओं ने धमकी दी कि वो चुप रहें। टीचर को झूठा बदनाम किया जा रहा है। लड़की के पिता ने दावा किया कि वो धमकी देने वालों में से एक का नाम जानता है।

हालांकि शिकायत मिलने के बाद धोलाहाट थाने की पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता का काकद्वीप अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। उधर, टीएमसी की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें

अचानक 'विषकन्या' बन गई गर्लफ्रेंड, प्रेमी को जहरीले सांप से डसवा दिया

Pune shocking मर्डर-सुसाइड: ACP ने पत्नी-भतीजे को गोली मारकर ऑन द स्पॉट दी मौत, फिर खुद को किया शूट

 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग