आंध्र प्रदेश में हादसा: बस और ट्रॉली के बीच टक्कर से 6 यात्रियों की मौत, 20 घायल

आंध्र प्रदेश में बस और ट्रॉली के बीच जबर्दस्त टक्कर में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

आंध्र प्रदेश। प्रदेश के कडपा जिले में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। कडपा जिले में एक बस और लॉरी के बीच सीधी टक्कर होने से 6 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद सेल घायलों को एंबुलेंस के जरिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों की पहचान की जा रही है।

आरटीबीसी बस टकराई लॉरी से
पुलिस के मुताबिक आरटीसी बस में यात्रा कर रहे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब तिरुपति से आ रही आरटीसी बस चेन्नई की ओर जा रही एक लॉरी से टकरा गई। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Shocking Accident: गाजियाबाद में रांग साइड स्कूल बस ने कार को मारी भीषण टक्कर, 6 की मौत

पुलिस ने बताया कि राहगीरों से सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे तो हलात भयावह थे। कुछ ही देर में एंबुलेंस भी आ गई और फिर 20 से अधिक घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि यात्री तिरुपति दर्शन कर लौट रहे थे कि दुर्घटना हो गई। 

ये भी पढ़ें Maharashtra Bus Accident: चश्मदीद बोला- मैंने देखा जिंदा जल रहे थे लोग, कांच तोड़ निकला बाहर, वक्त रहते मदद मिलती तो बच जाती कई जानें

नहर में गिरी थी बारातियों से भरी बस
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में करीब 10 दिन पहले ऐसा ही एक बड़ा हादसा हो गया था। यहां एक शादी समारोह में जा रही 45 बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस घटना में सात लोगों की जान चली गई थी। इसके साथ ही कई अन्य लोग घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक हादसे में बस में सवार पांच महिलाओं, एक पुरुष और छह साल की एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts