Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो गुटों के बीच चली गोलियां, घर और स्कूल भी फूंके

Published : Jul 23, 2023, 05:38 AM ISTUpdated : Jul 23, 2023, 05:59 AM IST
manipur voilence

सार

Manipur Violence: मणिपुर में शनिवार को एक बार फिर हिंसा भड़क गई। यहां बिष्णुपुर जिले में दो गुटों के बीच जमकर गोलियां चलीं। इस दौरान घर और स्कूल में भी आग लगा दी गई। 

नेशनल डेस्क। मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शनिवार देर शाम फिर हिंसा भड़क गई। यहां दो गुटों के बीच जमकर गोलियां चलीं। इस दौरान महिलाओं ने सड़कों पर टायर आदि जलाकर रास्ता बंद कर दिया। घटना की जानकारी पर सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और हालात को काबू किया। 

बिष्णुपुर जिले में भिड़े दो गुट
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात कुकी समुदाय के करीब सौ से अधिक लोगों ने बिष्णुपुर जिले की ट्रोबुंग ग्राम पंचायत में मैतेई समुदाय के कुछ घर और एक स्कूल जला दिया। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग भी की गई। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर हालात पर नियंत्रण किया। 

ये भी पढ़ें. Manipur Violence: इंफाल में दहशत फैलाने के लिए स्कूल के सामने महिला को गोली मारी

चुराचांदपुर जिले से आए थे हमलावर
कुंबी से भाजपा विधायक सनासम प्रेमचंद्र सिंह के मुताबिक हमलावर चुराचांदपुर जिले से आए थे। देर रात सब लोग सो रहे थे उसी समय अराजक तत्वों ने फायरिंग के साथ हमला बोल और कुछ घरों को भी आग के हवाले कर दिया। हालांकि घटना के दौरान कोई जनहानि की बात अभी तक सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें. Manipur Violence: IRB के कैंप पर हमला कर हथियार लूटने जा रही भीड़ को सुरक्षा बलों ने रोका, एक की मौत

80 दिनों हो चुकीं 150 मौतें
मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। 80 से अधिक दिनों से प्रदेश में जातीय हिंसा चल रही है। हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की जान चुकी है। हाल ही में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने का वीडियो सामने आया था जिसपर जमकर बवाल हुआ था। मामले में पुलिस ने शनिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक की उम्र महज 19 साल है जबकि दूसरा आऱोपी माइनर है। इस मामले में कुल छह आरोपियोंको गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने 20 जुलाई को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग