शॉकिंग खबर: युवक ने जहरीले सांपों को अपने हाथ से पिलाया पानी, भीषण गर्मी में प्यास से तड़प रहे थे

उत्तराखंड के विकासनगर में भीषण गर्मी में एक युवक अपनी बोतल से जहरीले सांप को पानी पिलाते हुए नजर आया। लेकिन वन विभाग ने आम जनता से ऐसा नहीं करने की अपील की है। साथ ही कहा कि आप सांपों से दूरी बनाकर रखें।

देहरादून (उत्तराखंड). देश के अधिकतर राज्यों में खासकर उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 45 डिग्री पार पहुंच रहा है, आलम यह है कि पानी नहीं मिलने से कई जानवर और पशु-पक्षी मरने लगे हैं। इसी बीच हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां उत्तराखंड में प्यास से तड़प रहे सांपों को एक युवक ने अपने हाथों से पानी पिलाया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो आने के बाद वन विभाग ने अपील की है कि आम लोग ऐसा बिल्कुल नहीं करें, सावधानी बरतें।

वन विभागा के कर्मचारी ने बोतल से सांप को पानी पिलाया

Latest Videos

दरअसल, सांप को पानी पिलाने वाली यह तस्वीर उत्तराखंड में कालसी वन प्रभाग के चौहड़पुर रेंज की बताई जा रही है। जहां वन विभाग के वन्यजीवों की रेस्क्यू टीम में शामिल आदिल नामक शख्स सांपों को बोतल से पानी पिला रहे हैं। वह इससे पहले भी कई जहरीले जंतुओं को पानी और खाना खिला चुके हैं। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वन विभाग ने आम लोगों से हाथ जोड़ते हुए की अपील

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद चौहड़पुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकेश कुमार ने आम जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि जो युवक सांप को पानी पिला रहा है उसको बाकाएदा ट्रेनिंग दी गई है। आमलोगों से अपील है कि इस तरह की जो चीजें हैं, उन्हें न दोहराएं। गलती से भी इस तरह की कोई भी गतिविधि नहीं करें। आप से विनती है कि जहरीले जंतुओं से दूरी बनाकर रखें।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया