शॉकिंग खबर: युवक ने जहरीले सांपों को अपने हाथ से पिलाया पानी, भीषण गर्मी में प्यास से तड़प रहे थे

Published : Jun 21, 2023, 04:33 PM ISTUpdated : Jun 21, 2023, 04:38 PM IST
curious Case

सार

उत्तराखंड के विकासनगर में भीषण गर्मी में एक युवक अपनी बोतल से जहरीले सांप को पानी पिलाते हुए नजर आया। लेकिन वन विभाग ने आम जनता से ऐसा नहीं करने की अपील की है। साथ ही कहा कि आप सांपों से दूरी बनाकर रखें।

देहरादून (उत्तराखंड). देश के अधिकतर राज्यों में खासकर उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 45 डिग्री पार पहुंच रहा है, आलम यह है कि पानी नहीं मिलने से कई जानवर और पशु-पक्षी मरने लगे हैं। इसी बीच हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां उत्तराखंड में प्यास से तड़प रहे सांपों को एक युवक ने अपने हाथों से पानी पिलाया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो आने के बाद वन विभाग ने अपील की है कि आम लोग ऐसा बिल्कुल नहीं करें, सावधानी बरतें।

वन विभागा के कर्मचारी ने बोतल से सांप को पानी पिलाया

दरअसल, सांप को पानी पिलाने वाली यह तस्वीर उत्तराखंड में कालसी वन प्रभाग के चौहड़पुर रेंज की बताई जा रही है। जहां वन विभाग के वन्यजीवों की रेस्क्यू टीम में शामिल आदिल नामक शख्स सांपों को बोतल से पानी पिला रहे हैं। वह इससे पहले भी कई जहरीले जंतुओं को पानी और खाना खिला चुके हैं। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वन विभाग ने आम लोगों से हाथ जोड़ते हुए की अपील

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद चौहड़पुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकेश कुमार ने आम जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि जो युवक सांप को पानी पिला रहा है उसको बाकाएदा ट्रेनिंग दी गई है। आमलोगों से अपील है कि इस तरह की जो चीजें हैं, उन्हें न दोहराएं। गलती से भी इस तरह की कोई भी गतिविधि नहीं करें। आप से विनती है कि जहरीले जंतुओं से दूरी बनाकर रखें।

 

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?