नर्मदा में नहाने गए एक ही परिवार के 7 लोग पानी में डूबे, लाशों को तलाश रहे गोताखोर

गुजरात के सूरत जिले के निवासी कुछ लोग नर्मदा नदी में नहाने के लिए गए। जिसमें से 7 लोग पानी में डूबकर लापता हो गए हैं। उनमें से एक का शव निकाला जा चुका है। बाकी लोगों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

सूरत. गुजरात में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोग पानी में डूब गए हैं। जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से निकाला जा रहा है। फिलहाल एक शव मिला है। बाकी के लोगों को निकालने के​ लिए लगातार टीम प्रयास कर रही है। ये हादसा उस समय हुआ, जब पूजा अर्चना के बाद कुद लोग नहाने के लिए गए थे। अचानक गहरे पानी और तेज धार में जाने के कारण हादसा हो गया।

राहत और बचाव दल जुटा

Latest Videos

हादसा 14 मई दोपहर बाद का बताया जा रहा है। सूरत से कुछ लोग गुजरात के नर्मदा जिले के पोइचा गांव में पूजा अर्चना के लिए गए थे। यहां पूजा अर्चना के बाद एक ही परिवार के 7 लोग पानी में डूब गए। जानकारी मिलते ही वडोदरा से राहत एवं बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि लगातार दूसरे दिन 15 मई को भी पानी में डूबने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ​ बिस्तर पर संबंध बना रही थी चाची, बदन पर नहीं था एक भी कपड़ा, अचानक आई भतीजी...

इसलिये आते हैं यहां लोग

दरअसल नर्मदा नदी के किनारे पर बसा पोइचा गांव गर्मी के दिनों में पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। यहां आनेवाले लोग घूमने फिरने के साथ ही नदी में नहाने का आनंद भी लेते हैं। यहां दूर दराज से लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं। यहां नाव भी बहुत चलती थी। लेकिन पिछले कुछ समय से प्रशासन ने बगैर लाइसेंस नाव चलाने पर रोक लगा दी है। इस कारण यहां कुछ ही नाव चलती है। जिसमें बैठकर लोग सैर सपाटे का आनंद लेते हैं।

यह भी पढ़ें : मायके गई पत्नी तो पति ने बेटी को बनाया बीवी, बेटी ने भी दिया पूरा साथ

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?