ये कैसी मां : लेस्बियन सहेली से बनना था संबंध, 5 माह का बेटा बीच में आया तो उसे मार डाला

Published : Nov 09, 2025, 01:03 PM IST
lesbian partner

सार

तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के केलामंगलम इलाके से शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक मां ने अपनी लेस्बियन पार्टनर के साथ मिलकर 5 महीने के बेटे का गला घोंटकर मार डाला

कहते हैं जब किसी को किसी से प्यार या अट्रैक्शन होता है तो वह सारी हदें पार कर देता है। लेकिन कोई इश्क में कोई इस कदर भी अंधा हो सकता है कि अपनी ही औलाद की हत्या कर दे। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के केलामंगलम इलाके से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने लेस्बियन पार्टनर के साथ अपने ही 5 महीने के बेटे की हत्य कर दी। यह चौंकाने वाला खुलासा आरोपी महिला के पति ने अपनी कातिल बीवी को लेकर किया है।

मामला केलामंगलम जिले के चिन्नाट्टी गांव

दरअसल, यह मामला केलामंगलम जिले के चिन्नाट्टी गांव का है। जहां 5 नवंबर को दिहाड़ी मजदूर सुरेश के 5 महीने के बेटे की अचानक मौत हो गई थी। युवक ने बताया कि मैं मजूदरी करने के लिए गया हुआ था। लेकिन अचानक पत्नी का फोन आया कि बेटा बेहोश हो गया। इसके बाद युवक ने बच्चे को केलामंगलम स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अंतिम संस्कार तक कर दिया। उसे शक भी नहीं हुआ कि बेटा की बीमारी की वजह से नहीं, उसकी पत्नी ने ही उसे मारा है।

मोबाइल में कैद थे भारती और सुमित्रा के शर्मनाक वीडियो

आरोपी महिला के पति 38 वर्षीय सुरेश ने बताया कि उसकी पत्नी भारती का सुमित्रा नाम की महिला से पिछले तीन सालों से संबंध चल रहे थे। दोनों हर समय साथ रहती थीं, कहीं भी जाती तो एक साथ जाती थीं, दोनों के संबंध को मैं उनकी दोस्ती समझता था। लेकिन अचानक दोनों की मुलाकात में मैंने बदलाव देखा तो मुझे शक हुआ। इसके बाद कुछ दिन पहले मैंने पत्नी का फोन चेक किया और उनके बीच की चेटिंग और फोटोज देखे तो मेरे होश उड़ गए।

दोनों लेस्बियन पार्टनर ने मासूम को मार डाला

बता दें कि सुरेश और भारती की करीब 7 साल पहले शादी हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटियां (5 साल और 4 साल) हैं और पांच महीने पहले एक बेटे का जन्म हुआ था। तीन बच्चों की मां और खुशहाल परिवार होने के बाद भी भारती के सुमित्रा से शारीरिक संबंध बन गए। दोनों एक दूसरे पर जान छिड़कने लगीं। बताया जाता है कि दोनों 5 महीने के बच्चे की वजह से ज्यादा नहीं मिल पाती थीं। बच्चा उनके प्यार में रुकावट बन रहा था। इसी उद्देशय से दोनों ने मिलकर मासूम को मार डाला।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मानवता का ये Video होश उड़ा देगा, 7 फीट के सांप को मुंह से सांस देकर किया जिंदा
Positive Story: हर जनवरी महीने की पूरी कमाई दान कर देता है ये चायवाला-आखिर क्यों और किसे?