तेलंगाना चुनाव रिजल्ट 2023: तेलंगाना में कांग्रेस सरकार-64 सीटें जीतीं, सरकार बनाने का दावा पेश, CM केसीआर का इस्तीफा

सार

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस 64 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने देर रात राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। सोमवार को विधायकों की बैठक बुलाई गई है। बीआरएस के खाते में 39 सीटे आई हैं। सीएम केसीआर ने इस्तीफा दे दिया है।

 

10:19 PM (IST) Dec 03

ओवैसी बोले-7 सीटों पर जीत के लिए जनता का शुक्रिया

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हैदराबाद में ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना की जनता के फैसले की हमें इज्जत करनी चाहिए। उन्होंने पार्टी कैंडिडेट की जीत के लिए जनता को शुक्रिया कहा।

 

10:16 PM (IST) Dec 03

तेलंगाना में कांग्रेस विधायकों की बैठक कल

 

तेलंगाना कांग्रेस के विधायकों की बैठक कल बुलाई गई है।

10:16 PM (IST) Dec 03

सरकार बनाने का दावा पेश

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने देर रात गवर्नर से मुलाकात कर 65 विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया।

10:13 PM (IST) Dec 03

कांग्रेस की झोली में 64 सीटें

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस तेलंगाना में 64 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। बीआरएस की झोली में 39 सीटें आई है। बीजेपी को 8, एआईएमआईएम को 7 और सीपीई को एक सीट मिली है।

 

10:09 PM (IST) Dec 03

CM केसीआर का इस्तीफा

Telangana Chunav Result: तेलंगाना के सीएम केसीआर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा गवर्नर तमिलिसाई सौंदरराजन को भेजा। जिसे उन्होंने स्वीकार लिया है। साथ ही नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने का आग्रह किया है।

06:42 PM (IST) Dec 03

तेलंगाना चुनाव नतीजों पर KTR ने दिया ये रिएक्शन

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 रिजल्ट पर रिएक्शन देने हुए केटीआर ने तेलंगाना की जनता का दो बार जनादेश देने के लिए आभार जताया है। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा है कि आज के नतीजों से दुखी और निराश हूं, क्योंकि यह हमारे उम्मीदों के मुताबिक नहीं था।

 

 

कल के ​ट्विट पर कहा-निशाना चूक गया

 

 

05:55 PM (IST) Dec 03

तेलंगाना के DGP अंजनी कुमार सस्पेंड

तेलंगाना के कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को बधाई देने वाले डीजीपी अंजनी कुमार को चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिया है। उनके साथ दो अन्य पुलिस अधिकारियों संजय कुमार और महेश भागवत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निर्वाचन आयोग ने पुलिस ​अधिकारी की इस कार्रवाई को नियमों का उल्लंघन माना। साथ ही आयोग ने उनकी जगह योग्य पुलिस अधिकारी को डीजीपी नियुक्त करने का निर्देश भी दिया है।

05:39 PM (IST) Dec 03

हैदराबाद की 2 सीटों पर जीती AIMIM

ओवैसी का गढ़ माने जाने वाले हैदराबाद की दो विधानसभ सीटों पर AIMIM को जीत मिली है। चारमीनार सीट से मीर जुल्फिकार अली और बहादुरपुरा से मोहम्मद मुबीन जीतें।

 

05:33 PM (IST) Dec 03

कोडंगल सीट पर रेवंत रेड्डी की भारी मतों से जीत

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और तेलंगाना में सीएम फेस रेवंत रेड्डी ने कोडंगल सीट से भारी मतों से जीत हासिल की है। उन्हें कुल 107429 वोट मिलें। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीआरएस (Bharat Rashtra Samithi) के नरेंद्र रेड्डी को 32532 मतों से हराया।

05:25 PM (IST) Dec 03

23 सीटों पर जीती कांग्रेस

-मंचेरियल से कोक्किरला प्रेमसागर राव

-बोधन से पी. सुदर्शन रेड्डी

-येलारेड्डी से मदन मोहन राव

-निज़ामाबाद (ग्रामीण) से भूपति रेड्डी रेकुलपल्ली

-पेद्दापल्ले से चिंताकुंटा विजया रमण राव

-नारायणखेड से पतलोला संजीव रेड्डी

-नारायणपेट से चित्तम पर्णिका रेड्डी

-महबूबनगर से येन्नम श्रीनिवास रेड्डी

-वानापर्थी से मेघा रेड्डी टुडी

-नागार्जुन सागर से कुंदुरु जयवीर

-मिर्यालागुडा से बथुला लक्ष्मा रेड्डी

-मुनुगोडे से कोमातिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी

-थुंगाथुर्थी से मंडुला समेल

 

04:40 PM (IST) Dec 03

तेलंगाना चुनाव में ये मंत्री पीछे

-खम्मम में परिवहन मंत्री पी. अजय कुमार

-सड़क एवं भवन मंत्री वी. प्रशांत रेड्डी

-धर्मपुरी में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कोप्पुला ईश्वर

-निर्मल में वन एवं बंदोबस्ती मंत्री ए. इंद्रकरण रेड्डी निर्मल

04:30 PM (IST) Dec 03

जीत की तरफ बढ़ रही कांगेस

तेलंगाना के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि पार्टी प्रदेश में जीत की तरफ बढ़ रही है।

04:26 PM (IST) Dec 03

कामारेड्डी सीट पर केआरसी पीछे, 3514 वोटों से बीजेपी आगे

तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (केआरसी) पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी के वेंकट रमन रेड्डी 3514 वोट से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के रेवंत रेड्डी तीसरे नम्बर पर खिसके।

04:18 PM (IST) Dec 03

कांग्रेस की झोली में 10 सीटें-53 पर आगे

Telangana Election Results: तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 में कांग्रेस की बढ़त बरकरार है। अब तक आए नतीजों के रूझान बता रहे हैं कि तेलंगाना में कांग्रेस की आंधी चली है। बीआरएस बहुमत के जादुई आंकड़े से काफी दूर है। निर्वाचन आयोग के आधिकारिक रिजल्ट के अनुसार, कांग्रेस 10 सीटें जीत चुकी है और 53 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बीआरएस 6 सीटें जीतकर 34 सीटों पर आगे है। बीजेपी के खाते में 1 सीट आई है, जबकि एआईएमआईएम 6 सीटों और सीपीआई 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।

04:07 PM (IST) Dec 03

इन सीटों पर बीआरएस की जीत

-बोथ से अनिल जाधव

-बांसवाड़ा से श्रीनिवास रेड्डी पैरिज (पोचाराम)

-बालकोंडा से प्रशांत रेड्डी वेमुला

-नरसापुर से वाकिति सुनीता लक्ष्मा रेड्डी

-मेडचल से चमकुरा मल्ला रेड्डी

04:03 PM (IST) Dec 03

Telangana Election Result: कांग्रेस के ये कैंडिडेट जीतें

-चेन्नूर से गद्दाम विवेकानन्द

-बेल्लमपल्ली से गद्दाम विनोद

-रामागुंडम से मक्कन सिंह राज ठाकुर

-एंडोले से सी. दामोदर राजनरसिम्हा

-हुजूरनगर से उत्तम कुमार रेड्डी नालामाडा

02:55 PM (IST) Dec 03

करीमनगर में बंदी संजय पीछे

तेलंगाना की करीमनगर सीट से बीआरएस के गंगुला कमलाकर 4039 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार बंदी संजय से आगे चल रहे हैं।

02:47 PM (IST) Dec 03

कांग्रेस 2-बीआरएस 1 सीट पर विजयी

तेलंगाना में कांग्रेस को दो और बीआरएस 1 सीट पर विजय मिली है। जुक्कल सीट पर कांग्रेस की लक्ष्मी कंथा राव थोटा 1152 मतों और मेडक सीट से मयनामपल्ली रोहित को 10157 वोटों से जीत मिली है। कुथबुल्लापुर सीट पर बीआरएस के के.पी. विवेकानंद जीतें।

02:41 PM (IST) Dec 03

चंद्रायणगुट्टा सीट पर ओवैसी 39135 मतों से आगे

AIMIM के अकबरूद्दीन ओवैसी तेलंगाना की चंद्रायणुट्टा सीट पर 39195 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नम्बर पर बीआरसी के एम सीताराम रेड्डी और कांग्रेस के बी. नागेश तीसरे नम्बर पर है।

 

01:53 PM (IST) Dec 03

निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़े: कौन-कितनी सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में से 65 सीटों पर कांग्रेस, 39 पर बीआरएस, 9 सीटों पर बीजेपी, 5 सीटों पर AIMIM और एक सीट पर CPI आगे है।

01:44 PM (IST) Dec 03

ग्राफ में देखें कि तेलंगाना में कांग्रेस को कितनी बढ़त

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। चुनाव आयोग के जारी ग्राफ में साफ दिख रहा है कि किस तरह नीले रंग में रंगी कांग्रेस चुनावी दंगल में सब पर भारी है। ग्राफ में नीले रंग में कांग्रेस, गुलाबी रंग में बीआरएस, भगवा रंग में बीजेपी की स्थिति को प्रेजेंट किया गया है। बीजेपी तेलंगाना के बॉर्डर वाले इलाकों में ही नजर आ रही है।

01:35 PM (IST) Dec 03

रेवंत रेड्डी ने निकाला रोड शो

कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने उत्साहित समर्थकों के साथ हैदराबाद में रोड शो निकाला।

12:36 PM (IST) Dec 03

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष के आवास पहुंचे डीजीपी

हैदराबाद में तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के आवास पर पहुंचे।

12:18 PM (IST) Dec 03

हैदराबाद में CM कैंप कार्यालय पर सन्नाटा

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, राज्य की कुल 119 सीटों में से 68 पर कांग्रेस आगे चल रही है। तेलंगाना में सत्ताधारी दल बीआरएस को झटका लगा है। हैदराबाद स्थित सीएम कैंप कार्यालय वीरान नजर आ रहा है। इस समय सीएम आवास पर के चन्द्रशेखर राव मौजूद हैं।

12:08 PM (IST) Dec 03

गजवेल में केसीआर आगे, कामारेड्डी पर रेवंत ने पछाड़ा

तेलंगाना के सीएम केसीआर एक सीट पर आगे तो दूसरे सीट पर पीछे चल रहे हैं। वह गजवेल सीट पर 3020 वोटों से आगे हैं, जबकि कामारेड्डी सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सीएम पद के दावेदार रेवंत रेड्डी 2133 वोटों से आगे चल रहे हैं।

11:44 AM (IST) Dec 03

कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे मना रहे जश्न

काउंटिंग के नतीजों में कांग्रेस की बढ़त के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अनोखे तरीके से जश्न मना रहे हैं। समर्थक कांग्रेस ससंदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के पोस्टर को दूध से नहलाने लगें।

11:31 AM (IST) Dec 03

स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ रही कांग्रेस

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, तेलंगाना में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ रही है। सुबह 11:20 बजे तक कांग्रेस 59, बीआरएस 37, बीजेपी 9, एआईएमआईएम, 1 और सीपीआई एक सीट पर आगे चल रही है।

11:16 AM (IST) Dec 03

होटल के बाहर लगीं लग्जरी बसें, कांग्रेस उपाध्यक्ष बोलें-मेरजमेंट किएं

कांग्रेस ने हैदराबाद के ताज कृष्णा होटल के बाहर लग्जरी बसें खड़ी की हैं। पार्टी विधायकों को बेंगलुरु स्थानांतरित किए जाने की संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मंत्री रहीम खान कहते हैं कि अगर ऐसी स्थिति आती है, तो पार्टी आलाकमान निर्णय लेगा। वहीं तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, किरण कुमार चमाला कहते हैं कि आप सभी केसीआर की कार्यशैली को जानते हैं। इसलिए हम लोगों ने कुछ मेजरमेंट किए हैं। पर नतीजों के रूझान देखने के बाद ऐसी गतिविधि की आवश्यकता नहीं है। हमारे पास कम से कम 80 से अधिक सीटें होंगी। हम लोग खुश हैं।

10:54 AM (IST) Dec 03

कांग्रेस समर्थकों ने मनाया जश्न

चुनाव आयोग के रूझानों के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने इस खुशी में जश्म मनाया। यह तस्वीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बाहर की है।

 

 

 

 

10:39 AM (IST) Dec 03

जुबली हिल्स सीट पर अजहरूद्दीन पीछे

जुबली हिल्स सीट पर कांग्रेस के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन से भारत राष्ट्र समिति (BRS) के मागन्ती गोपीनाथ प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। इस हाईप्रोफाइल सीट पर लड़ाई रोमांचक हो चली है।

10:16 AM (IST) Dec 03

बीआरएस से थक चुकी थी जनता: रेणुका चौधरी

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी कहती हैं कि हम पहले ही समझ गए थे कि एक बड़ा बदलाव आने वाला है और वही हो रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि जीत हमारी होगी। जनता बीआरएस से थक चुकी थी। हर कोई समझ गया है कि बीजेपी और बीआरएस एक हैं। वे एआईएमआईएम की खतरनाक भूमिका को भी समझते हैं। आईएमआईएम, औवेसी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। जब कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ती है, तो देश की कोई भी ताकत हमारे खिलाफ नहीं खड़ी हो सकती है।

10:10 AM (IST) Dec 03

दोनों सीटों पर पीछे CM केसीआर

तेलंगाना चुनाव की काउंटिंग में सीएम केसीआर दोनों सीटों कामारेड्डी और गजवेल पर पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस के रेवंत रेड्डी कामारेड्डी सीट पर आगे चल रहे हैं।

09:54 AM (IST) Dec 03

बदलाव चाह रहे थे तेलंगाना के लोग: बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद के लक्ष्मण कहते हैं कि तेलंगाना के लोग बदलाव चाह रहे थे। बीआरएस की भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति तीन प्रमुख मुद्दे थे, इन तीन मुख्य मुद्दों ने लोगों को प्रभावित किया...शुरुआती रूझानों में आगे कई जगहों पर आगे है। पर बीजेपी अहम भूमिका निभाएगी।

09:48 AM (IST) Dec 03

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के घर के बाहर फोड़े पटाखे

हैदराबाद में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के आवास के बाहर पटाखे फोड़े जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कांग्रेस ने 18 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।

09:39 AM (IST) Dec 03

कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से पिछड़े सीएम केसीआर

तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष और सीएम की कुर्सी के दावेदार रेवंत रेड्डी काउंटिंग के रूझानों में सीएम केसीआर से आगे चल रहे हैं।

09:12 AM (IST) Dec 03

63 सीटों पर कांग्रेस आगे

तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली है। कांग्रेस 63 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीआरएस 34 सीटों पर। अब तक की गिनती में कांग्रेस को 44 सीटों पर फायदा होता दिख रहा है। बीजेपी 7 सीटों पर आगे है।

 

09:01 AM (IST) Dec 03

क्या बीआरएस को मिलेगा BJP और AIMIM का साथ?

बीआरएस सांसद के. केशव राव कहते हैं कि मैं अभी आंकड़ों पर नहीं जाऊंगा। आपके पास अपना अध्ययन है और मेरे पास अपना है... सर्वेक्षणों में कांग्रेस को बढ़त दी है। लेकिन मेरी स्टडी के मुताबिक, सत्ता में आने के लिए बीआरएस के पास पर्याप्त बहुमत है...कांग्रेस अकेले चुनावी मैदान में है, उनके पास कोई समर्थक नहीं है, अपने दम पर सीटें हासिल करनी होंगी, पर भाजपा और एआईएमआईएम जरुरत पड़ने पर हमारा समर्थन करेंगे।

08:31 AM (IST) Dec 03

शुरुआती रूझान में कांग्रेस को बढ़त

तेलंगाना में शुरुआती काउंटिंग के रूझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। कांग्रेस 15, जबकि बीआरएस 13 सीटों पर आगे चल रही है।

 

08:22 AM (IST) Dec 03

पोस्टल बैलेट की काउंटिंग से शुरु हुई गिनती

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे शुरु हुई। काउंटिंग के लिए पहले पोस्टल बैलेट यानी डाक मतपत्रों की गिनती होगी। 30 मिनट बाद ईवीएम के वोटों की काउं​टिंग शुरु होगी।

08:08 AM (IST) Dec 03

काउं​टिंग से पहले ही कांग्रेस आ​फिस में लगे जीत के पोस्टर

तेलंगाना विधानसभा चुनाव नतीजों का इंतजार खत्म होने वाला है। उसके पहले ही कांग्रेस मुख्यालय में पोस्टर लगा दिए गए हैं। उसमें कहा गया है कि कांग्रेस नेता चुनाव जीतेंगे और पार्टी 9 दिसम्बर को सरकार बनाएगी।


More Trending News