
हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में हैदराबाद में ओवैसी के गढ़ में उनका करिश्मा नजर नहीं आ रहा है। बीजेपी उम्मीदवार राजा सिंह को गोशामहल सीट पर जीत मिली है। भले ही नामपल्ली सीट पर एआईएमआईएम (All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen) के मोहम्मद माजिद हुसैन कांग्रेस के मोहम्मद फिरोज खान से 3652 वोटों से आगे चल रहे हैं। पर कारवान सीट पर बीजेपी के अमर सिंह से AIMIM के कौसर मोहिउद्दीन 6174 मतों से पीछे चल रहे हैं। बीआरएस इस सीट पर तीसरे नम्बर पर है।
ओवैसी को गढ़ में मिल रही कड़ी चुनौती
हैदराबाद की कारवान सीट ओवैसी का गढ़ माना जाता है। इसी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार लीड कर रहे हैं। वैसे चंद्रयानगुट्टा सीट से AIMIM के अकबरुद्दीन ओवैसी और चारमीनार मीर जुल्फेकार अली आगे चल रहे हैं। मलकपेट सीट पर अहमद बिन अब्दुल्लाह बालाला और बहादुरपुरा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के मोहम्मद मुबीन बढ़त बनाए हुए हैं। यही 7 सीटें हैदराबाद में AIMIM का गढ़ मानी जाती रही हैं। ओवैसी ने तेलंगाना चुनाव में बीआरएस के पक्ष में ताबड़तोड़ जनसभाएं की। पर नतीजों के रूझान बता रहे हैं कि मौजूदा चुनाव में मुस्लिम वोटर्स का झुकाव कांग्रेस की तरफ हुआ है।
केसीआर के ये मंत्री भी काउंटिंग में पीछे
तेलंगाना के सीएम और बीआएस के मुखिया केसीआर दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनमें से वह कामारेड्डी सीट पर पीछे चल रहे हैं। उनकी सरकार के 4 मंत्री भी अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पीछे हैं। परिवहन मंत्री पी. अजय कुमार खम्मम पीछे चल रहे हैं। जबकि बीआरएस छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव आगे चल रहे हैं। सड़क एवं भवन मंत्री वी. प्रशांत रेड्डी, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कोप्पुला ईश्वर, पंचायत राज मंत्री ई. दयाकर राव और वन एवं बंदोबस्ती मंत्री ए. इंद्रकरण रेड्डी निर्मल में पीछे हैं।
ये भी पढें-Telangana CM face: कौन हैं रेवंत रेड्डी? जो तेलंगाना CM की रेस में सबसे आगे
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.