15 लाख की लूट करके भाग रहे लुटेरे को कांस्टेबल ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा, गोली मारने की धमकी तक दी थी, देखिए LIVE VIDEO

उत्तर पश्चिम दिल्ली के रानी बाग इलाके में 15 लाख रुपये से अधिक की लूट के बाद भागने की कोशिश कर रहे एक हथियारबंद व्यक्ति को एक कांस्टेबल ने बहादुरी दिखाकर रोड पर दबोच लिया। यह घटना सोमवार शाम की है।

Amitabh Budholiya | Published : May 31, 2023 2:19 AM IST / Updated: May 31 2023, 07:51 AM IST

नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम दिल्ली के रानी बाग इलाके में 15 लाख रुपये से अधिक की लूट के बाद भागने की कोशिश कर रहे एक हथियारबंद व्यक्ति को एक कांस्टेबल ने बहादुरी दिखाकर रोड पर दबोच लिया। यह घटना सोमवार शाम की है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस ने भी यह वीडियो शेयर किया है।

दिल्ली में अपराध और पुलिस की बहादुरी का वीडियो

पुलिस के मुताबिक, लुटेरे ने पीड़िता से 15,09,370 रुपये लूट लिए थे। एपीजे स्कूल के सामने होटल रमाडा के पास सड़क पर दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उसे घेर लिया और पैसे से भरा बैग छीन लिया।

रानी बाग पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल विवेक उस समय वहां से अपनी बाइक से गुजर रहे थे। जब उन्होंने देखा कि एक लुटेरा हाथ में पिस्टल लेकर बीच सड़क पर भाग रहा है, तो उन्होंने उसे सूझबूझ से रोका, ताकि वो फायर न करे। फिर मौका देखकर लुटेरे की कॉलर दबोच ली। पकड़े गए लुटेरे का नाम अमरजीत है। वो पिस्टल हाथ में लेकर फिल्मी स्टाइल में सड़क पर जा रहा था। दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अमरजीत हरियाणा में एक हत्या सहित 6 आपराधिक मामलों में शामिल है और जमानत पर था।

कांस्टेबल विवेक ने कहा कि वह पेट्रोलिंग ड्यूटी पर था, जब उसने देखा कि घटनास्थल के पास लोग जमा हैं। पुलिस के मुताबिक सिपाही ने बाइक रोकी तो लुटेरे मौके से भागने लगे। हालांकि, उनमें से एक जो पिस्तौल लिए हुए था, वहीं रुक गया। कांस्टेबल ने अमरजीत का पीछा किया, तो वो कांस्टेबल को धमकाने लगा। उसने गोली मारने की धमकी तक दी। लेकिन कांस्टेबल ने सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देकर उसे दबोच लिया।

दिल्ली पुलिस का ट्वीट और क्राइम की कहानी

दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए कांस्टेबल द्वारा दिखाए गए साहस की सराहना की। लिखा-अद्भुत साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए थाना रानी बाग के कांस्टेबल विवेक ने पेट्रोलिंग के दौरान लूटपाट कर रहे लुटेरों को देखकर चैलेंज किया और उनमें से एक पिस्तौलधारी आरोपी को पकड़ लिया, संबंधित कांस्टेबल की बाइट और घटना का वीडियो।

pic.twitter.com/t8Joz5SPNk

यह भी पढ़ें

Sakshi Murder Case: साक्षी की सहेली के क्रिमिनल हसबेंड और एक्स बॉयफ्रेंड की धमकियों से बौखला गया था साहिल सरफराज़

केरल में सेक्स के लिए पत्नियों का एक्सचेंज: बड़े अफसरों सहित सैकड़ों लोग जुडे़ थे couple swapping नेटवर्क से, इस कपल से लगा सुराग

 

Share this article
click me!