उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी बोले- 'श्री अन्न अब ग्लोबल ब्रांड बन चुका है'- PM Modi के प्रयासों से हुआ संभव

उत्तराखंड के कृषि मंत्री और कोसाम्ब के चेयरमैन गणेश जोशी ने कहा कि पीएम मोदी के सहयोग से इस साल को इंटरनेशनल मिलेट ईयर घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि श्री अन्न अब ग्लोबल ब्रांड बन चुका है।

 

Shri Anna Brand. उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की कहा कि पीएम मोदी के प्रयास से श्री अन्न अब ग्लोबल ब्रांड बन चुका है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की वजह से इस साल को इंटरनेशनल मिलेट ईयर घोषित किया गया है। श्री अन्न यानि मोटा अनाज हमारी परंपरागत खेती का अंग है। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में श्री अन्न की खेती को बढ़ावा देने के लिए 73 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

श्री अन्न बन चुका है ग्लोबल ब्रांड

Latest Videos

उत्तराखंड के मंत्री ने कहा कि प्रदेश का मिलेट ब्रांड के तौर पर स्थापित हो चुका है। मंत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मिलेट्स वर्ष के तहत कई निजी संस्थाएं, होटल व्यवसाय और उद्योग जगत के कई लोग आगे आकर मिलेट्स को बढ़ावा देने में सहयोग कर रहे है। उन्होंने बताया दिल्ली में ललित ग्रुप का होटल के देश के 12 राज्यों में ललित होटलों में श्री अन्न उत्तराखंड को मेन्यू के रुप में शामिल कर चुका है। मंत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ललित सूरी ग्रुप के होटल के मेन्यू का शुभारंभ हो चुका है। मंत्री ने बताया ललित ग्रुप के 11 अन्य राज्यों के होटलों में कार्यक्रम का शुभारंभ उन राज्यों के कृषि मंत्री करेंगे। इसके अतिरिक्त दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उत्तराखंड का मिलेट्स और उनके आउटलेट भी लगाए जाएंगे।

श्री अन्न ट्रांसपोर्ट पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी

उत्तराखंड के मंत्री ने कहा उत्तराखंड में जन झंगोरे का एमएसपी ₹38.92, रामदाना ₹52.35, गहत ₹83.55, भट्ट ₹49.13, राजमा 85.49 सहित कई अन्य फसलों का एमएसपी बढ़ाया गया है। मंत्री ने कहा हम बहुत जल्द ही सोनीपत में पांच हजार मैट्रिक टन का गोदाम हरियाणा राज्य से ले रहे हैं। इस विषय में हरियाणा राज्य के मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा भी सहमति प्रदान कर दी गई है। मंत्री ने कहा किसानों के कृषि उत्पादों को मंडी तक पहुंचाने में माल परिवहन पर 50% सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है और जल्द ही इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा।

किसानों के लिए समर्पित उत्तराखंड सरकार

उत्तराखंड राज्य के कृषि मंत्री ने कहा किसानों की व्यक्तिगत दुर्घटना को 1.5 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख किया गया है। कहा कि कृषक उपहार योजना को उत्तराखंड की 23 मंडियों में लागू कर दिया गया है। जिस किसान की उपज जितनी अधिक बार मंडी में आएगी उसको प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्रथम 20 हजार, 15 हजार एवं 10 हजार दिए जाएंगे। मंत्री ने कहा कोसाम्ब संस्था द्वारा न केवल उत्तराखण्ड बल्कि पूरे भारत की मंडियों में विपणन की सुदृढ़ प्रणाली से नया आयाम स्थापित किया जा रहा है। मंत्री ने कहा श्री अन्न को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा उत्तराखंड के मिलेट्स को इंटरनेशनल पहचान मिलेगी।

यह भी पढ़ें

Gorkhpur: बाइक सवार बदमाशों ने पार्षद और उसके बेटे को दिनदहाड़े पीटा, भीड़ ने किया पुलिस का घेराव

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result