अहमदाबाद एक्सीडेंट: 9 लोगों को कुचलने वाले युवक की जगुआर में वो कौन थी? चौंक जाएंगे पढ़कर बिल्डर पिता की कहानी

अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर गुरुवार तड़के करीब 3.30-4:00 बजे जगुआर गाड़ी से 9 लोगों को कुचलने वाले युवक को लेकर चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। आरोपी की पहचान तथ्य पटेल के रूप में हुई है। हादसे के समय कार में एक लड़की के होने की बात भी सामने आई है।

अहमदबाद. अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर गुरुवार तड़के करीब 3.30-4:00 बजे जगुआर गाड़ी से 9 लोगों को कुचलने वाले युवक को लेकर चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। आरोपी की पहचान तथ्य पटेल के रूप में हुई है, जो देर रात SG हाईवे पर 160KM/घंटा की स्पीड से जगुआर दौड़ा रहा था। तथ्य पटेल के पिता की भी क्रिमिनल हिस्ट्री रही है। वो गैंग रेप के केस में आरोपी है। हादसे के समय कार में एक लड़की के होने की बात भी सामने आई है।

अहमदाबाद इस्कॉन ब्रिज हादसा-जगुआर से 9 लोगों को कुचलने वाला आरोपी तथ्य पटेल कौन है?

Latest Videos

लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तथ्य पटेल के साथ कार में एक लड़की भी थी। पुलिस को कार से लेडीज पर्स मिला है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने तथ्य पटेल को पकड़कर बुरी तरह पीटा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तथ्य पटेल के पिता प्रग्नेश पटेल एक बिल्डर हैं और गोटा के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ 2020 में राजकोट की एक लड़की से गैंग रेप का मामला दर्ज कराया था।

अहमदाबाद इस्कॉन ब्रिज हादसा-तथ्य पटेल घायल

अहमदाबाद ट्रैफिक डीसीपी नीताबेन हरगोवनभाई देसाई ने मीडिया को बताया कि हादसा शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण नहीं हुआ है। हादसा ओवरस्पीडिंग के कारण हुआ है। दुर्घटना होने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। तात्या पटेल का फिलहाल सिम्स अस्पताल में आईसीयू में इलाज चल रहा है, डॉक्टर के मुताबिक उन्हें 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगा। इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया।

इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दु:ख जताया है। उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है।

अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर दो हादसे

जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात करीब 1 बजे इस्कॉन ब्रिज पर थार और डम्पर के बीच टक्कर हो गई थी। हादसे की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो कुछ युवक भी वहां खड़े थे। तभी ओवरस्पीड जगुआर कार ने 15 से 20 लोगों को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 और लोगों की बाद में मौत हो गई। अस्पताल में 8-10 लोगों का इलाज चल रहा है। 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मौत का स्पॉट क्यों बना अहमदाबाद इस्कॉन ओवर ब्रिज?

अहमदाबाद के इ्स्कॉन ओवर ब्रिज पर पहले भी हादसे होते रहे हैं। मार्च, 2019 में अहमदाबाद शहर के बिल्डर विपुल पटेल की देर रात ही एसजी हाईवे पर इस्कॉन सर्कल स्थित ओवर ब्रिज पर ड्रिंक एंड ड्राइव कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस घटना में कम से कम सात लोग घायल हुए थे। विपुल पटेल और प्रतीक ब्रह्मभट्ट ब्रह्मभट्ट की हुंडई वर्ना कार में थे। कार ओवर ब्रिज पर थी तभी वह नियंत्रण से बाहर हो गई थी। इसके बाद कार लेन से बाहर निकल गई और एक टवेरा कार से जा टकराई थी। उसमें कुछ लोग सवार थे। ब्रह्महट्ट की कार से शराब की खाली बोतल और गिलास मिले थे।

यह भी पढ़ें

अहमदाबाद में Hit And Run: क्यों मिस्ट्री बना हुआ है खूनी इस्कॉन ब्रिज?

अहमदाबाद में Hit And Run:160 की स्पीड से जगुआर 9 लोगों को रौंदते हुए निकली, दिल दहलाने वालीं 10 PHOTOS

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक