- Home
- States
- Other State News
- अहमदाबाद में Hit And Run:160 की स्पीड से जगुआर 9 लोगों को रौंदते हुए निकली, दिल दहलाने वालीं 10 PHOTOS
अहमदाबाद में Hit And Run:160 की स्पीड से जगुआर 9 लोगों को रौंदते हुए निकली, दिल दहलाने वालीं 10 PHOTOS
गुजरात के अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर गुरुवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोगों के घायल होने सूचना है। ब्रिज पर दो हादसे हुए।

अहमदबाद. दिल दहलाने वालीं ये तस्वीरें अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर गुरुवार तड़के करीब 3.30-4:00 बजे हुए भीषण सड़क हादसे की हैं। यहां 160 की स्पीड से दौड़ रही जगुआर कार 9 लोगों को कुचल दिया। ये लोग वहां थार कार और डम्पर की टक्कर के बाद जुटे थे। हादसे में जगुआर कार का ड्राइवर भी घायल हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, इस्कॉन ब्रिज पर डम्पर ने एक थार गाड़ी को टक्कर मारी थी। इसके बाद ट्रक ड्राइवर भाग गया था। इसी हादसे को देखने वहां भीड़ जुटी थी।
ट्रक-थार जीप की टक्कर के बाद सड़क पर भीड़ लगी थी, तभी एक जगुआर कार भीड़ को रौंदते हुए निकल गई।
जगुआर कार हादसे में वहां मौजूद एक पुलिस कांस्टेबल सहित 9 लोगों की मौत हो गई।
जगुआर कार चालक का नाम तथ्य पटेल बताया जाता है। हादसे में वो भी घायल है।
घटनास्थल पर यहां-वहां लाशें पड़ी थीं। लिहाजा इस्कॉन मंदिर के पास के इस फ्लाईओवर को पुलिस को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा।
हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
डम्पर और थार की टक्कर के बाद पुलिस ने ब्रिज को ब्लॉक किया था, लेकिन जगुआर की स्पीड अधिक होने से वो रुक नहीं सकी।
हादसे के बाद सड़क पर लाशें बिछ गईं। मंजर भयानक था।
हादसे के बाद की तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.