उत्तराखंड में बड़ा हादसा: बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, लगभग 30 की मौत!

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बारातियों से भरी एक बस के खाई में गिरने से एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में लगभग 25 से 30 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं।

rohan salodkar | Published : Oct 5, 2024 6:00 AM IST / Updated: Oct 05 2024, 11:31 AM IST

उत्तराखंड में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। बारातियों से भरी एक बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार लगभग 25 से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही, कई लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। 

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक विवाह समारोह के लिए शुक्रवार को बारातियों से भरी बस रवाना हुई थी। यह बस हरिद्वार के पास स्थित लाल ढांग इलाके से पौड़ी जिले के बिरोनखाल गांव जा रही थी। गंतव्य से बस सिर्फ़ दो किलोमीटर दूर थी कि यह दुर्घटना घट गई। घाट रोड पर चढ़ाई चढ़ते समय बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। 

Latest Videos

इस हादसे के वक्त बस में कुल 40 से 50 लोग सवार बताए जा रहे हैं। इनमें से 30 से ज़्यादा लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी बचे लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से कई की हालत नाज़ुक बनी हुई है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

यह हादसा शुक्रवार रात करीब 8 बजे हुआ। स्थानीय लोगों से इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंच गई। रात का समय होने के कारण टॉर्च और मोबाइल फ़ोन की रोशनी में राहत और बचाव कार्य किया गया। 

पुलिस का मानना है कि बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ होगा। हालांकि, पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने और जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा करने की बात कही है। पुलिस मृतकों की पहचान करके उनके परिजनों को सूचित कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts