उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा, दिए यह दिशा-निर्देश

Published : Sep 06, 2023, 10:24 PM IST
mp news

सार

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देश के अलग-अलग राज्यों में ग्रामीण इलाकों की सड़कें बनाई जाती हैं। इसी योजना की पड़ताल करने के लिए उत्तराखंड के मुख्य सचिव भी निकले। जानें उनकी जांच में क्या मिला।

Pradhanmantri Gram Sadak Yojna UK. उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने बुधवार को सचिवालय में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की है। मुख्य सचिव ने कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी काम चल रहा है, वहां युद्धस्तर पर तेजी से काम करके उसे पूरा किया जाए। मुख्य सचिव ने ने सभी कार्यों के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है।

उत्तराखंड के मुख्य सचिव के निर्देश

उत्तराखंड के  मुख्य सचिव ने कहा कि कार्य समय पर पूर्ण हो सकें इसके लिए लगातार साप्ताहिक और पाक्षिक समीक्षा की जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को भी इसमें शामिल किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्र के तहत सड़कों और पुलों की सूची प्रेषित करके एरिया का दौरा करने और कार्यों में आ रही समस्याओं का समाधान निकाले जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन कार्यों में समस्या आ रही है, उसे संबंधित विभागों और उनके मुख्य सचिव स्तर पर मीटिंग करके निस्तारित कराया जाए।

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने ठेकेदारों पर क्या कहा

उत्तराखंड  के मुख्य सचिव ने ठेकेदारों के साथ भी बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण किए जाने और सहायता उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यक निर्माण सामग्री को भी समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। आवश्यकतानुसार मैन पावर और मशीनरी बढ़ाई जाए। साथ ही निर्धारित समय पर कार्य पूरे हों इसके लिए दिन-रात तीन शिफ्टों में कार्य किया जाए। उन्होंने अच्छा कार्य कर रहे अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सम्मानित किए जाने और खराब प्रदर्शन कर रहे अधिकारियों एवं ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सचिव राधिका झा और दिलीप जावलकर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

G20 Summit से पहले पीएम मोदी के 3 दिन, कैसे इतने टाइट शेड्यूल में काम करते हैं हमारे प्रधानमंत्री?

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?