बेंगलुरु में वर्क फ्रॉम घोटाले का खुलासा, 158 करोड़ के स्कैम में 9 गिरफ्तार

बेंगलुरु में वर्क फ्रॉम होम घोटाले का भंडाफोड़ हुआ है। इस घोटाले में 158 करोड़ रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है। मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

बेंगलुरु। बेंगलुरू शहर में वर्क फ्रॉम होम घोटाले का भंडाफोड़ हुआ है। वर्क फ्रॉम होम जॉब देने वाले बड़े सिंडीकेट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कथित तौर पर यह सिंडीकेट लोगों को घर से काम करने का ऑफर देने के साथ 158 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल
सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) के अफसरों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में बेंगलुरु से आमिर सोहेल और इनायत खान, हैदराबाद से सैयद अब्बास अली, नयाज़ और आदिल, मुंबई से मिथुन मनीष शाह, नैना राज, सतीश और मिहिर शशिकांत शाह शामिल हैं। इसके अलावा इस रैकेट में शामिल दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने उनकी तलाश में टीमें लगा रखी हैं।  

Latest Videos

पढ़ें राजस्थान में 126 करोड़ का घोटाला, सरकारी नौकरी देने वाली अशोक गहलोत सरकार की योजना पर ताला

काफी प्लान्ड वे में काम कर रहा था सिंडीकेट
शहर में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर जॉब देने के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने वाले सिंडिकेट को लेकर बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि शातिर अपराधियों ने बेहद प्लान्ड तरीके से इतना बड़ा रैकेट तैयार किया। ऑफिस मैनेजमेंट से लेकर वर्कर तक के सारे काम यही शातिर कर रहे थे। लोगों को जॉब देने के नाम पर रुपये ऐंठने के साथ कई बार उनके पेपर्स और डॉक्यूमेंट्स का भी गलत इस्तेमाल ये कर रहे थे। 

सिंडीकेट के मास्टर माइंड की पहचान नहीं
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक ऑनलाइन इतना बड़ा रैकेट चलाने और 158 करोड़ का घोटाला करने के मामले के मास्टर माइंड की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। उनका बैकग्राउंड भी सर्च कर रही है ताकि कुछ और खुलासे हो सकें। 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा