रांची में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाका दहला

Published : Dec 15, 2024, 06:55 PM IST
Uttarakhand Contract Killer Murder Case.

सार

रांची के नामकुम इलाके में दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मधु राय के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रांची न्यूज : राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी (property deal) की गोली मारकर हत्या कर दी। 10 राउंड से अधिक की फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया। जमीन कारोबारी अपनी स्कूटी से कहीं जा रहा था, तभी नामकुम इलाके में बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

बदमाश मौके से फरार

मृतक जमीन कारोबारी की पहचान उलिहातू निवासी मधु राय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जमीन कारोबारी मधु राय अपनी स्कूटी से टाटीसिलवे से रामपुर जा रहा था, तभी नामकुम में अपराधियों ने कारोबारी को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी, जहां गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।

पूरी प्लानिंग के साथ घटना को दिया अंजाम

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। पूरे मामले पर डीएसपी मुख्यालय अमर कुमार पांडेय ने कहा है कि जिस तरह से हत्या को अंजाम दिया गया है, उससे साफ है कि अपराधियों ने पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। मौके पर FSL और डॉग स्क्वायड टीम आई. घटना की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम
कांग्रेस के हाथ से जाएगा एक और राज्य? NDA में शामिल होंगे झारखंड CM?