
Ranchi News: पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता चंपई सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को उनके आवास पर श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने नम आंखों से शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कुछ लोग चंपई सोरेन को संभालते हुए बाहर ले जाते भी दिखे। इससे पहले कई मंत्रियों और विधायकों ने मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पर 'दिशोम गुरु' को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान चंपई सोरेन ने शिबू सोरेन के साथ बिताए पलों को याद किया और उनके योगदान की सराहना की। ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सबसे भरोसेमंद शिष्य हुआ करते थे। हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था। हालांकि, हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने पर परिस्थितियां बदल गईं। बदले राजनीतिक हालात के चलते चंपई सोरेन झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। लेकिन वे शिबू सोरेन से जुड़े रहे।
इससे पहले, चंपई सोरेन ने अपने फेसबुक पेज पर शिबू सोरेन के लिए एक शोक संदेश भी लिखा था। चंपई सोरेन ने लिखा था- ‘दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी के निधन की दुखद खबर से मर्माहत हूं। मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। यह एक युग का अंत है। झारखंड आंदोलन के दौरान पहाड़ों, जंगलों और सुदूर गांवों से लेकर विधानसभा तक आपके साथ बिताए पलों को याद कर रहा हूँ। गुरुजी, आपने साहूकारी प्रथा और नशाखोरी के खिलाफ आदिवासियों, मूलवासियों और शोषित-पीड़ित लोगों के संघर्ष को जिस तरह दिशा दी, वह आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। आपके आदर्श और विचार हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। झारखंड के आम लोगों के हितों के लिए आपने जो संघर्ष शुरू किया था, वह जीवन भर जारी रहेगा।’
ये भी पढे़ं- Shibu Soren की विदाई: पिता की याद में हेमंत सोरेन ने लिखा वादा भरा भावुक पत्र, पढ़िए पूरा नोट
इससे पहले, झारखंड के मंत्री इरफ़ान अंसारी भी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुँचे। इरफान अंसारी ने कहा, 'उनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी... मैं राष्ट्रपति से गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग करता हूं। वे सचमुच इसके हकदार थे। वे एक आंदोलनकारी और गरीबों की आवाज़ थे, इसलिए भारत सरकार को तुरंत यह घोषणा करनी चाहिए।'
ये भी पढ़ें- रांची पहुंचा शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर, 5 तस्वीरों में देखें 'दिशोम गुरू' की अंतिम यात्रा
बता दें, शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद 4 अगस्त को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव निमरा में किया जाएगा। अंतिम संस्कार से पहले शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर रखा गया है। सीएम हेमंत सोरेन समेत झामुमो समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।