चंपई सोरेन ने X के बायो से हटाया JMM, BJP में शामिल होने की अटकलें तेज

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया से JMM को हटा दिया है, जिससे उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। सोरेन कुछ विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

चंपई सोरेन सोशल मीडिया। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले राज्य के राजनीति में भूचाल आ गया, जब पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपने कुछ विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले है। इस पर शायद अब मुहर भी लग गई है, क्योंकि नेता ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ से JMM को हटा दिया है। इसकी जगह पर सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री लिखा हुआ है।

Latest Videos

अब चंपई सोरेन का एक्स हैंडल

बता दें कि पूर्व सीएम चमरा लिंडा, लोबिन हेमब्रोम, दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, समीर मोहंती के साथ दिल्ली पहुंचे। हालांकि, जब वो राजधानी पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उनसे पूछा गया कि आप बीजेपी में शामिल होने पर क्या कहेंगे? इस पर उन्होंने कहा-" निजी काम से दिल्ली आए हैं। हम जहां है वहीं रहेंगे। इससे पहले वो कल ही कोलकाता आ गए थे, जहां वो BJP के नेताओं से बात की थी।

पहले चंपई सोरेन का एक्स हैंडल

हेमंत सोरेन का बीजेपी ने साधान निशाना

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों की बीच बयान दिया था, जिसे सियासी सरगर्मी बढ़ गई थी। उन्होंने गोड्डा में आयोजित एक कार्यक्रम में बिना किसी व्यक्ति विशेष का नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा-"विरोधी लगातार घर फोड़ने और पार्टी तोड़ने का प्रयास करती है। विधायक को खरीदा जाता है। पैसा ऐसी चीज है कि नेता लोग इधर से उधर घिसकने में टाइम नहीं लगते हैं।"

 

 

ये भी पढ़ें: विधासभा चुनाव के पहले BJP में शामिल हो सकते है चंपई सोरेन, पहुंचे दिल्ली

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल