
चंपई सोरेन सोशल मीडिया। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले राज्य के राजनीति में भूचाल आ गया, जब पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपने कुछ विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले है। इस पर शायद अब मुहर भी लग गई है, क्योंकि नेता ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ से JMM को हटा दिया है। इसकी जगह पर सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री लिखा हुआ है।
अब चंपई सोरेन का एक्स हैंडल
बता दें कि पूर्व सीएम चमरा लिंडा, लोबिन हेमब्रोम, दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, समीर मोहंती के साथ दिल्ली पहुंचे। हालांकि, जब वो राजधानी पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उनसे पूछा गया कि आप बीजेपी में शामिल होने पर क्या कहेंगे? इस पर उन्होंने कहा-" निजी काम से दिल्ली आए हैं। हम जहां है वहीं रहेंगे। इससे पहले वो कल ही कोलकाता आ गए थे, जहां वो BJP के नेताओं से बात की थी।
पहले चंपई सोरेन का एक्स हैंडल
हेमंत सोरेन का बीजेपी ने साधान निशाना
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों की बीच बयान दिया था, जिसे सियासी सरगर्मी बढ़ गई थी। उन्होंने गोड्डा में आयोजित एक कार्यक्रम में बिना किसी व्यक्ति विशेष का नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा-"विरोधी लगातार घर फोड़ने और पार्टी तोड़ने का प्रयास करती है। विधायक को खरीदा जाता है। पैसा ऐसी चीज है कि नेता लोग इधर से उधर घिसकने में टाइम नहीं लगते हैं।"
ये भी पढ़ें: विधासभा चुनाव के पहले BJP में शामिल हो सकते है चंपई सोरेन, पहुंचे दिल्ली
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।