
Bal Vivah News: झारखंड के गुमला जिले में एक लड़की बालिका वधू बनने से बच गई। उसके माता-पिता उसकी शादी कराना चाहते थे। इस बाल विवाह की जानकारी चाइल्डलाइन को मिली। मामला सही पाए जाने पर लड़की के परिजनों की काउंसलिंग की गई। इस तरह 14 वर्षीय नाबालिग की शादी रुक गई। इसमें बाल कल्याण समिति की अहम भूमिका रही।
गुमला जिले के पालकोट प्रखंड की 8वीं कक्षा की 14 वर्षीय छात्रा को प्रशासन की पहल पर बालिका वधू बनने से बचा लिया गया। लड़की के माता-पिता उसकी शादी कराना चाहते थे। किसी तरह इस मामले की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन को मिली। इसके बाद टीम ने तत्काल मामले का सत्यापन किया। इसमें मामला सही पाया गया। टीम ने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी। निर्देशानुसार रात में ही एक टीम को परिवार के पास भेजकर बाल विवाह न करने को लेकर समझाया गया है।
लड़की के परिवार और किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर किशोरी को बाल विवाह न करने की सख्त हिदायत के साथ परिवार को सौंप दिया। त्वरित कार्रवाई के कारण नाबालिग की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम जैसी सामाजिक बुराइयों के बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की सूचना गोपनीय रखी जाती है।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।