
Road Accident in Palamu: पलामू के मानतू में धूमधाम से शादी की शहनाईयां बज रही थी, बारत दुल्हन को लेने निकल पड़ी थी, लेकिन एक हादसे ने खुशियों को गम में बदल दिया। मिली जानकारी के अनुसार, तरहसी-पदमा मुख्य मार्ग पर बसदेवा तिरवा गांव में रात करीब 10 बजे एक पिकअप बाराती वाहन और पिकअप डीजे वाहन में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक नाबालिग हैं, जबकि 11 लोग घायल हैं। तरहसी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना के वक्त पिकअप वाहन में 15 लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार, मनातू से पसिया चुनका गांव के शिवनाथ सिंह चेरो के बेटे की बारात लेस्लीगंज बोहिता गांव जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे डीजे से लदे पिकअप सवारी वाहन ने बारातियों से भरे वाहन में टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाराती पिकअप वाहन पलट गया। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बच्चों की मेदिनीनगर एमएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल सभी घायलों का इलाज एमएमसीएच में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि डीजे लोडेड वाहन उलटी दिशा से आ रही तेज रोशनी आंखों पर पड़ने के कारण यह हादसा हुआ। वहीं, हादसे के बाद डीजे लोडेड वाहन तरहसी से पदमा की ओर भाग गया। मृतकों में मनातू के चेरो नावा गांव निवासी 15 वर्षीय बच्चू कुमार और पसिया के 14 वर्षीय चंदन कुमार यादव के अलावा दो नाबालिग शामिल हैं। वहीं, घायलों में 12 वर्षीय शक्ति भुइयां, 15 वर्षीय पवन कुमार, 14 वर्षीय बिट्टू सिंह, 36 वर्षीय संजय कुमार, 32 वर्षीय मनोज कुमार, 24 वर्षीय बिक्रम कुमार, 19 वर्षीय कंचन कुमार, 26 वर्षीय सुधीर कुमार, 17 वर्षीय राजेश सिंह, 16 वर्षीय मंदीप और 15 वर्षीय सेकेंद्र कुमार शामिल हैं। घटना के वक्त सभी पिकअप वाहन के ऊपर बैठे थे।
टक्कर के बाद वाहन के पलट जाने से उस पर बैठे लोग उसके नीचे आ गए। हादसे में दूल्हे के चचेरे भाई समेत 4 नाबालिगों की मौत हो गई। इनमें से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। सूचना मिलने के बाद तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।