झारखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री सोरेन से की मुलाकात, सेवा शर्तों पर सौंपा ज्ञापन

Published : Oct 09, 2024, 01:22 PM IST
Hemant-Soren-met-Jharkhand-Police-Service-Association-delegation

सार

झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर सेवा शर्तों और भत्तों से संबंधित मांगों का ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने मांगों पर विचार का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन के सदस्यों ने झारखंड राज्य पुलिस सेवा संवर्ग (पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक) के सेवा शर्तों एवं देय भत्ता आदि के न्यायोचित मांग के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। मौके पर मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर राज्य सरकार यथोचित विचार करेगी। इस अवसर पर झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अमर कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार, महासचिव श्री बुधराम उरांव, कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया
झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम