CISF जवान की 15 दिन पहले हुई ज्वाईनिंग, कैंप में इस हालत में मिली लाश..सब हैरान

Published : Oct 06, 2024, 10:15 AM IST
Dhanbad CISF jawan Akash Kumar

सार

धनबाद के चिरकुंडा में सीआईएसएफ जवान आकाश ने अपनी पोस्टिंग के 15 दिन बाद पंखे से लटककर आत्महत्या की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी मौत की वजह की जांच की जा रही है। 

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में स्थित BCCL के लायकडीह CISF कैंप में एक जवान ने आत्महत्या कर ली। जवान का नाम आकाश कुमार (24) था, जो पंजाब के पठानकोट के रामनगर का रहने वाला था। उसने शनिवार सुबह पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। आकाश अविवाहित था और उसने लगभग 15 दिन पहले ही CISF में अपनी नौकरी ज्वाइन थी। सीआईएसएफ अफसरों ने जवान की मौत की जानकारी उसके परिवार को दे दी है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

आकाश ने कब ज्वाइन की थी नौकरी?

पुलिस ने CISF जवान आकाश कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आकाश ने 20 सितंबर को बीसीसीएल के लायकडीह कैंप में अपनी पहली पोस्टिंग ज्वाइन की थी। इस घटना ने पूरे कैंप में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 7:00 बजे बैरक में एक अन्य जवान ने आकाश को अपने कमरे में पंखे से लटका हुआ देखा। शोर मचाने पर अन्य जवान भी वहां पहुंचे और उसे नीचे उतारा गया।

जवान की कैंप बैरक के कमरे में मिली लाश

जांच के दौरान पता चला कि सीआईएसएफ जवान आकाश कुमार बैरक में जिस कमरा में रहता था, उसी में एक और जवान भी रहता था। दूसरा जवान शनिवार को सुबह करीब 5:00 बजे अपनी ड्यूटी के लिए कमरे से निकल गया था। जिससे पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि आकाश ने फांसी सुबह 5:00 बजे के बाद लगाई है। घरवालों का कहना है कि नौकरी ज्वाइन करने के बाद से वह बहुत खुश था। फिर अचानक क्या हो गया कि उसे आत्महत्या करनी पड़ी। उसके इस कदम से परिवार में कोहराम मचा है।

पुलिस ने जवान का मोबाइल व कुछ अन्य सामान किया जब्त

चिरकुंडा पुलिस थाना प्रभारी रामजी राय घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि आकाश के कमरे से उसका मोबाइल फोन और कुछ कागजात जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आकाश लंबे समय तक अपने मोबाइल पर किसी से बात करता था। घटना की रात भी उसने किसी से देर तक बात की थी। पुलिस ने कहा कि मोबाइल की जांच से आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सकता है। पुलिस ने कहा कि जवान के परिजन के पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें...

कमाल की है SPKSY स्कीम: आपकी बेटी को मिलेंगे 6 किस्तों में 40,000...जानें कैसे?

झारखंड में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी से 2 लोगों की मौत, दर्दनाक था एक्सीडेंट

 

 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स
गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया