CISF जवान की 15 दिन पहले हुई ज्वाईनिंग, कैंप में इस हालत में मिली लाश..सब हैरान

धनबाद के चिरकुंडा में सीआईएसएफ जवान आकाश ने अपनी पोस्टिंग के 15 दिन बाद पंखे से लटककर आत्महत्या की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी मौत की वजह की जांच की जा रही है। 

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 6, 2024 4:45 AM IST

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में स्थित BCCL के लायकडीह CISF कैंप में एक जवान ने आत्महत्या कर ली। जवान का नाम आकाश कुमार (24) था, जो पंजाब के पठानकोट के रामनगर का रहने वाला था। उसने शनिवार सुबह पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। आकाश अविवाहित था और उसने लगभग 15 दिन पहले ही CISF में अपनी नौकरी ज्वाइन थी। सीआईएसएफ अफसरों ने जवान की मौत की जानकारी उसके परिवार को दे दी है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

आकाश ने कब ज्वाइन की थी नौकरी?

Latest Videos

पुलिस ने CISF जवान आकाश कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आकाश ने 20 सितंबर को बीसीसीएल के लायकडीह कैंप में अपनी पहली पोस्टिंग ज्वाइन की थी। इस घटना ने पूरे कैंप में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 7:00 बजे बैरक में एक अन्य जवान ने आकाश को अपने कमरे में पंखे से लटका हुआ देखा। शोर मचाने पर अन्य जवान भी वहां पहुंचे और उसे नीचे उतारा गया।

जवान की कैंप बैरक के कमरे में मिली लाश

जांच के दौरान पता चला कि सीआईएसएफ जवान आकाश कुमार बैरक में जिस कमरा में रहता था, उसी में एक और जवान भी रहता था। दूसरा जवान शनिवार को सुबह करीब 5:00 बजे अपनी ड्यूटी के लिए कमरे से निकल गया था। जिससे पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि आकाश ने फांसी सुबह 5:00 बजे के बाद लगाई है। घरवालों का कहना है कि नौकरी ज्वाइन करने के बाद से वह बहुत खुश था। फिर अचानक क्या हो गया कि उसे आत्महत्या करनी पड़ी। उसके इस कदम से परिवार में कोहराम मचा है।

पुलिस ने जवान का मोबाइल व कुछ अन्य सामान किया जब्त

चिरकुंडा पुलिस थाना प्रभारी रामजी राय घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि आकाश के कमरे से उसका मोबाइल फोन और कुछ कागजात जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आकाश लंबे समय तक अपने मोबाइल पर किसी से बात करता था। घटना की रात भी उसने किसी से देर तक बात की थी। पुलिस ने कहा कि मोबाइल की जांच से आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सकता है। पुलिस ने कहा कि जवान के परिजन के पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें...

कमाल की है SPKSY स्कीम: आपकी बेटी को मिलेंगे 6 किस्तों में 40,000...जानें कैसे?

झारखंड में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी से 2 लोगों की मौत, दर्दनाक था एक्सीडेंट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी