प्रेमिका शादी का बनाती थी दबाव, उधर दूसरे युवक से भी करती थी बात, प्रेमी को नागवार...खौफनाक अंजाम

Published : Mar 10, 2023, 08:11 PM IST
jharkhand murder

सार

झारखंड के गोड्डा जिले में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। वजह सुनकर आप भी अपना सिर पकड़कर बैठ जाएंगे। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया तो पता चला कि प्रेमी ने इस खौफनाक वारदात को इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि युवती दूसरे युवक से बात करती थी।

गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। वजह सुनकर आप भी अपना सिर पकड़कर बैठ जाएंगे। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया तो पता चला कि प्रेमी ने इस खौफनाक वारदात को इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि युवती दूसरे युवक से बात करती थी और उस पर शादी का दबाव भी बना रही थी। यही बात प्रेमी को ठीक नहीं लगी और उसने वारदात को अंजाम दिया। यह जानकर आपको भी हैरानी होगी कि प्रेमी युगल नाबालिग थे। 

होली खेलने निकली थी युवती

जानकारी के अनुसार, महगामा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की होली खेलने के लिए निकली थी। उसी दरम्यान उसकी अपने प्रेमी से मुलाकात हुई। युवक भी नाबालिग है, लगभग तीन वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि युवती किसी अन्य युवक से भी बात करती थी और उस पर शादी के लिए दबाव भी बना रही थी। इस वजह से उसे गुस्सा लगा। बीती 8 मार्च की लड़के और लड़की के बीच शाम 7 बजे तकरार हुई थी। यह तकरार इतनी बढी कि युवक ने युवती के सिर पर लोहे की राड से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। 

घर नहीं पहुंची तो परिवार ने दर्ज कराई शिकायत

बहरहाल, होली के दिन देर शाम तक जब युवती अपने घर नहीं पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। घर वालों ने उसे खोजना शुरु किया, पर उसका कुछ पता नहीं चला तो थाने में लड़की के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। गुरुवार को गोविंदपुर पहाड़ के नीचे युवती की लाश मिली। इसकी सूचना इलाके में जंगल में आग की तरफ फैल गई। इस मामले में पुलिस की भी खूब फजीहत हुई थी। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए लोहे का पाइप व मृतका का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम
कांग्रेस के हाथ से जाएगा एक और राज्य? NDA में शामिल होंगे झारखंड CM?