झारखंड के इस गांव में दामादों से चुहलबाजी के रूप में शुरू हुई थी 'ढेला मार' होली, सैकड़ों वर्ष पुरानी है ये परम्परा

झारखंड के लोहरदगा जिले के बरही चटकपुर गांव में होली पर आए दामादों से चुहलबाजी के रूप में ढेला मार होली शुरु हुई थी, दामादों को ग्रामीण खंभा उखाड़ने के लिए कहते थे और मजाक के रूप में उन पर ढेला फेंका जाता था। 

लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले के बरही चटकपुर गांव में होली पर आए दामादों से चुहलबाजी के रूप में ढेला मार होली शुरु हुई थी, दामादों को ग्रामीण खंभा उखाड़ने के लिए कहते थे और मजाक के रूप में उन पर ढेला फेंका जाता था। बदलते समय के साथ इसका भी स्वरूप बदला और इसमें गांव के लोग शामिल होने लगे।

सिर्फ ग्रामीणों को ही है शामिल होने की इजाजत

Latest Videos

होली का यह पर्व देखने के लिए आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं, पर इसमें सिर्फ गांव के निवासियों को ही शामिल होने की इजाजत होती है। खास बात यह है कि इस परम्परा निभाने की वजह कोई रंजिश नहीं है, बल्कि दिलचस्प वजह है।

सैकड़ों वर्षों से निभाई जा रही है ये परम्परा

सैकड़ों वर्षों से चल रही परम्परा के अनुसार, गांव के पुजारी होलिका दहन के दिन पूजा के बाद मैदान में खंभा गाड़ देते हैं। अगले दिन उस खंभे को उखाड़ने और ढेला मरने के खेल में ग्रामीण इकट्ठा होते हैं। एक तरफ खंभे को छूने-उखाड़ने की होड़ होती है, दूसरी ओर उन पर मिटटी के ढेले बरसाए जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि ढेलों से चोट खाने का डर पीछे छोड़कर जो लोग खूंटा या खंभा उखाड़ने आगे बढते हैं, उन्हें सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि ऐसे लोग सत्य के मार्ग पर चलने वाले होते हैं।

भाईचारा निभाते हुए खेली जाती है ढेला मार होली

ग्रामीणों के मुताबिक, ढेला मार होली से आज तक कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। ध्यान देने की बात यह है कि इस खेल में गांव के मुस्लिम भी शामिल होते हैं। इस परम्परा का निर्वहन भाईचारे के साथ किया जाता है। ग्रामीण भाईचारे का निर्वहन करते हुए यह परम्परा निभाते हैं। अब इस परम्परा की चर्चा दूर दराज तक होने लगी है। सोशल मीडिया के दौर में होली खेलने की इस परम्परा को देश के हर हिस्से में जाना जाने लगा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग